बिलासपुरः प्रदेश में अनलॉक-वन के बाद एक जून से बसों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है. इस दौरान बस स्टैंड पर प्रबंधकों की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं और साथ ही समाजिक दूरी के नियम को बनाए रखने के लिए पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.
जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं बस स्टैंड पर यात्रियों और दुकानदारों को हो रही समस्याओं को लेकर एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बस स्टैंड का निरिक्षण किया है. इस दौरान एसडीएम ने स्थानीय दुकानदारों को पेश आ रही समस्याओं को जाना और उनका निदान किया.
दुकानदारों ने एसडीएम घुमारवीं को बताया कि बस स्टैंड को जाने के लिए सड़क के मुख्य द्धार पर पुलिस का नाका लगाया है, जिससे सवारियों को बस स्टैंड के लिए दूसरे रास्ते से भेजा जाता है और वहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्धारा थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी.
स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड को जाने वाले दोनों रास्तों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जानी चाहिए. जिससे लोग मुख्य सड़क से होकर भी जा सकें. इस दौरान एसडीएम ने यात्रियों को पेश आ रही समस्याओं को जाना.
इस पर एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बस स्टैंड का स्वास्थ्य विभाग के आधिकारीयों को निर्देश दिए कि से यहां दो काउंटर लगा दिए जाएं. जिससे दुकानदारों को उनकी समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट
ये भी पढ़ें- सरकार के दावे फेल! ग्रामीणों ने खुद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत