बिलासपुरः देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. बाहरी क्षत्रों से जिला बिलासपुर में लोगों का पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. इससे पहले कर्नाटक और गोवा से भी लोग पहुंच चुके हैं.
जिन्हें भी प्रशासन की ओर से संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है. जिला बिलासपुर के घुमारवी में भी कुछ लोग बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे हैं जिन्हें पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया है.
सोमवार को घुमारवीं के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने घुमारवीं क्षेत्र के सभी क्वारंटाइन सेंटरों का औपचारिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बातचीत की और उनका हाल जाना. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने को कहा.
साथ ही उन्होंने पंचायत और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सप्ताह में एक बार क्वारंटाइन सेंटर को सेनिटाइज जरूर करें ताकि इस कोरोना वायरस की महामारी के फैलाव को रोका जा सके.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 17417 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17049 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 31 मई तक कर्फ्यू, लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था के लिए पैदा की बड़ी चुनौतियां- CM जयराम