ETV Bharat / city

बिलासपुर में NH-205 पर चार वाहनों में टक्कर, बाल-बाल बचे वाहन सवार

बिलासपुर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पंजपीरी पर दोपहर करीब 12 बजे चार वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

road accident on NH 205 Chandigarh-Manali in Bilaspur
चार वाहनों की आपस टक्कर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:49 PM IST

बिलासपुरः राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पंजपीरी पर दोपहर करीब 12 बजे चार वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दो ट्रक, एक टिप्पर और इन तीन वाहनों के बीच पंजाब नम्बर की बोलेरो गाड़ी थी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जोकि हादसे में बाल-बाल बच गए.

पंजपीरी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही करीब 20 से 30 सवारियां भी हादसे की चपेट में आने बच गई. जानकारी के अनुसार स्वारघाट की तरफ से दो ट्रक आ रहे थे, जिनमें से पीछे वाले ट्रक ने ओवरटेक किया, ट्रक ब्रेक छोड़ गया और सामने बिलासपुर की ओर से आ रही बोलेरो कार को घसीटता हुआ ले गया. बोलेरो कार के पीछे टिप्पर था, जिस ट्रक की ब्रेक फेल हुई थी, वह बोलेरो कार व टिप्पर को कई फीट तक घसीटता ले गया.

वहीं, अंत में टिप्पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टिप्पर को जकातखाना सम्पर्क सड़क की तरफ काट दिया, जिससे सभी वाहन रुक गये और बोलेरो में सवार पंजाब के डेराबस्सी के एक ही परिवार के पांच लोग भी बच गए.

हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

बिलासपुरः राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पंजपीरी पर दोपहर करीब 12 बजे चार वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दो ट्रक, एक टिप्पर और इन तीन वाहनों के बीच पंजाब नम्बर की बोलेरो गाड़ी थी, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जोकि हादसे में बाल-बाल बच गए.

पंजपीरी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही करीब 20 से 30 सवारियां भी हादसे की चपेट में आने बच गई. जानकारी के अनुसार स्वारघाट की तरफ से दो ट्रक आ रहे थे, जिनमें से पीछे वाले ट्रक ने ओवरटेक किया, ट्रक ब्रेक छोड़ गया और सामने बिलासपुर की ओर से आ रही बोलेरो कार को घसीटता हुआ ले गया. बोलेरो कार के पीछे टिप्पर था, जिस ट्रक की ब्रेक फेल हुई थी, वह बोलेरो कार व टिप्पर को कई फीट तक घसीटता ले गया.

वहीं, अंत में टिप्पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टिप्पर को जकातखाना सम्पर्क सड़क की तरफ काट दिया, जिससे सभी वाहन रुक गये और बोलेरो में सवार पंजाब के डेराबस्सी के एक ही परिवार के पांच लोग भी बच गए.

हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.