बिलासपुर: जिला बिलासपुर में 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में की जाएगी. इसके लिए घुमारवीं में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में सभी पंचायत तकनीकी सहायकों ने भाग लिया.
इस बैठक मे सांसद निधि में दिए गए पैसों का विवरण और घुमारवीं विकास खंड में हुए विकास कार्यों बचे हुए कामों पर चर्चा की गई. इसके बारे में पंचायत तकनीकी सहायकों से रिपोर्ट भी ली गई. घुमारवीं खण्ड अधिकारी जीत राम ने बताया 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक के लिए सभी पंचायत तकनीकी सहायकों की बैठक हुई.
घुमारवीं खण्ड अधिकारी ने कहा कि इस बैठक में सांसद निधि से हुए कामों का विवरण लिया गया. घुमारवीं विकास खंड अधिकारी ने बताया कि सांसद निधि से पिछले वर्ष 66 लाख के आसपास पैसा घुमारवीं खण्ड को दिया गया था जिसमें 26 लाख पहले का फंड शेष बचा हुआ था, दोनों को मिलाकर 92 लाख की धनराशि घुमारवीं विकास खण्ड के पास थी. इस राशि में से 65 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.