ETV Bharat / city

घुमारवीं विकास खंड में खर्च हुए सांसद निधि के 65 लाख, समीक्षा बठक में लिया गया विकास कार्यों का ब्यौरा - सांसद निधि बिलासपुर

बिलासपुर में बैठक मे सांसद निधि में दिए गए पैसों का विवरण और घुमारवीं विकास खंड में हुए विकास कार्यों बचे हुए कामों पर चर्चा की गई. इसके बारे में पंचायत तकनीकी सहायकों से रिपोर्ट भी ली गई.

Review meeting for disha meeting
घुमारवीं में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 5:19 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में की जाएगी. इसके लिए घुमारवीं में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में सभी पंचायत तकनीकी सहायकों ने भाग लिया.

इस बैठक मे सांसद निधि में दिए गए पैसों का विवरण और घुमारवीं विकास खंड में हुए विकास कार्यों बचे हुए कामों पर चर्चा की गई. इसके बारे में पंचायत तकनीकी सहायकों से रिपोर्ट भी ली गई. घुमारवीं खण्ड अधिकारी जीत राम ने बताया 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक के लिए सभी पंचायत तकनीकी सहायकों की बैठक हुई.

वीडियो रिपोर्ट

घुमारवीं खण्ड अधिकारी ने कहा कि इस बैठक में सांसद निधि से हुए कामों का विवरण लिया गया. घुमारवीं विकास खंड अधिकारी ने बताया कि सांसद निधि से पिछले वर्ष 66 लाख के आसपास पैसा घुमारवीं खण्ड को दिया गया था जिसमें 26 लाख पहले का फंड शेष बचा हुआ था, दोनों को मिलाकर 92 लाख की धनराशि घुमारवीं विकास खण्ड के पास थी. इस राशि में से 65 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में की जाएगी. इसके लिए घुमारवीं में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. समीक्षा बैठक में सभी पंचायत तकनीकी सहायकों ने भाग लिया.

इस बैठक मे सांसद निधि में दिए गए पैसों का विवरण और घुमारवीं विकास खंड में हुए विकास कार्यों बचे हुए कामों पर चर्चा की गई. इसके बारे में पंचायत तकनीकी सहायकों से रिपोर्ट भी ली गई. घुमारवीं खण्ड अधिकारी जीत राम ने बताया 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक के लिए सभी पंचायत तकनीकी सहायकों की बैठक हुई.

वीडियो रिपोर्ट

घुमारवीं खण्ड अधिकारी ने कहा कि इस बैठक में सांसद निधि से हुए कामों का विवरण लिया गया. घुमारवीं विकास खंड अधिकारी ने बताया कि सांसद निधि से पिछले वर्ष 66 लाख के आसपास पैसा घुमारवीं खण्ड को दिया गया था जिसमें 26 लाख पहले का फंड शेष बचा हुआ था, दोनों को मिलाकर 92 लाख की धनराशि घुमारवीं विकास खण्ड के पास थी. इस राशि में से 65 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

Intro:स्लग। बिलासपुर मैं 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक जो वित्तमंत्री अनुराग ठाकुर की अगवाई मैं की जाएगी उसके उपरान्त आज घुमारवीं मैं एक समीक्षा बैठक की गई तथा पंचायत तकनीकी सहायकों से लिया गया सासंद निधि आय व्यय का जायजाBody:घुमारवीं मैं विकाश खण्ड अधिकारी की मोजुदगी मैं एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पंचायत तकनीकी सहायकों ने भाग लिया इस बैठक मे सांसद निधि द्वारा दिये गए पैसों का विवरण जाना तथा घुमारवीं विकाश खंड मैं Conclusion: कितना काम हुआ तथा कितना काम शेष बचा इसके बारे मे भी पंचायत तकनीकी सहायकों से रिपोर्ट ली गई घुमारवीं खण्ड अधिकारी जीत राम ने बताया 28 दिसम्बर को होने वाली दिशा बैठक के लिए सभी पंचायत तकनीकी सहायकों की बैठक ली गईं और इस बैठक मैं सांसद निधि द्वारा दिए गए पैसों के कामों का विवरण लिया गया तथा घुमारवीं खण्ड मैं कितना पैसा खर्च किया गया तथा कितना पैसा शेष बचा है इसकी जानकारी ली गई घुमारवीं विकाश खंड अधिकारी ने बताया कि सांसद निधि से पिछले वर्ष 66लाख के आसपास पैसा घुमारवीं खण्ड को दिया गया था जिसमे 26 लाख पिछला शेष बचा हुआ था जो मिलाकर 92 लाख की धनराशि घुमारवीं विकाश खण्ड मैं पड़ी थी जिसमें से घुमारवीं विकाश खण्ड ने 65 लाख रुपये खर्च किये गए है


बाइट घुमारवीं विकाश खंड अधिकारी जीत राम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.