बिलासपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संकट के कारण फंसे लोगों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच कोरोना संकट के कारण आंध्र प्रदेश के श्रीकुलम जिला के अवधाश्रम गांव का एक परिवार बिलासपुर में फंसा हुआ था. परिवार के मुखिया उमापति राव किसी काम से बेटी के साथ घर चले गए थे. उनकी पत्नी बिलासपुर में ही फंस गई थीं.
डीसी राजेश्वर गोयल ने रेड क्रॉस सोसाइटी का जिक्र करते हुए बताया कि कोरोना जैसे संकट काल में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रवासी कामगारों और जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर ही खाना और आवश्यक सामान भेजा जा रहा है.
डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि आंध्रप्रदेश के जिला श्रीकुलम के गांव अवधाश्रम के उमापति राव अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ सालों से बिलासपुर में रह रहे थे. कुछ काम की वजह से वो बेटियों के साथ घर चले गए, लेकिन आयुर्वेदिक अस्पताल में उनकी पत्नी का इलाज चलने के कारण वो यहां रुकी हुई थी. जिससे रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनको खाना मुहैया कराया जा रहा है.
जानकी देवी ने बताया कि वो बीमारी के कारण इतना लंबा सफर नहीं कर सकती थीं, इसलिए रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलंटियर्स ने उनको घर तक हवाई जहाज से पहुंचाया. साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था की.
ये भी पढ़ें: सरकार संकट में है इसलिए अपनी खीज कांग्रेस पर न उतारें मुख्यमंत्री: राठौर