ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: रामलाल ठाकुर ने अपने विस क्षेत्र को सेनिटाइज करने का उठाया जिम्मा - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राम लाल ठाकुर

राम लाल ठाकुर ने कोविड-19 के चलते श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की 32 पंचायतों और एमसी क्षेत्र श्री नैना देवी जी के सेनिटाइजेशन के लिए सेनिटाइजर, मास्क, सेफ्टी गाउन एवं हैंड सेनिटाइजर वितरित किए.

MLA Ramlal Thakur sanitizes his constituency
पूर्व मंत्री व विधायक रामलाल ठाकुर ने अपने विस क्षेत्र को सेनिटाइज करने का उठाया जिम्मा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:17 PM IST

बिलासपुरः श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राम लाल ठाकुर ने कोविड-19 के चलते अपने विधानसभा क्षेत्र में 5वें चरण के अभियान के तहत ग्राम पंचायत कस्बो और गांव में सेनिटाइजर बांटे. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राम लाल ठाकुर ने इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को सदर ब्लॉक की 15 पंचायतों से की. इसी कड़ी में उन्होंने श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की बाकी 32 पंचायतों और एमसी एरिया श्री नैना देवी जी के सेनिटाइजेशन के लिए सेनिटाइजर, मास्क, सेफ्टी गाउन एवं हैंड सेनिटाइजर वितरित किए. उन्होंने लोगों से कहा कि इस स्वास्थ्य आपदा के समय, वह क्षेत्र का विधायक होने के नाते अपनी पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ जनता के साथ खड़े हैं.

पूर्व विधायक ने कहा कि सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा, जब तक कि हम कोरोना वायरस पर जीत हासिल नहीं कर लेते. राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह विकट आपदा की धड़ी है. इसमें हम सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ जंग पार्टी से ऊपर उठ कर और आपसी वैचारिक मतभेद भुला कर इस जंग को लड़ रहा हूं. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से जो सहयोग कोविड-19 से निपटने के लिए मिल रहा है वह बहुत ही सराहनीय है.

राम लाल ठाकुर ने कहा कि खतरा मानवता को है अगर मानवता स्वास्थ और सुरक्षित रहेगी तभी विचारों की लड़ाई होगी. मानवता ही नहीं होगी तो विचार भी नहीं पनप पाएगा. राम लाल ठाकुर ने श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जागरूक रहने और जागरूकता फैलाने के लिए भीधन्यवाद दिया.

राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का स्वागत द्वार भी है तो संभावित तौर पर यहां पर कोविड-19 का खतरा भी ज्यादा रहता है. इसमें स्थानीय लोगों की भूमिका और भी अहम हो जाती है और स्थानीय लोगों ने यह भूमिका बड़ी ततपरता से निभाई है.

ये भी पढे़ंः 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

बिलासपुरः श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राम लाल ठाकुर ने कोविड-19 के चलते अपने विधानसभा क्षेत्र में 5वें चरण के अभियान के तहत ग्राम पंचायत कस्बो और गांव में सेनिटाइजर बांटे. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

राम लाल ठाकुर ने इस अभियान की शुरुआत गुरुवार को सदर ब्लॉक की 15 पंचायतों से की. इसी कड़ी में उन्होंने श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की बाकी 32 पंचायतों और एमसी एरिया श्री नैना देवी जी के सेनिटाइजेशन के लिए सेनिटाइजर, मास्क, सेफ्टी गाउन एवं हैंड सेनिटाइजर वितरित किए. उन्होंने लोगों से कहा कि इस स्वास्थ्य आपदा के समय, वह क्षेत्र का विधायक होने के नाते अपनी पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ जनता के साथ खड़े हैं.

पूर्व विधायक ने कहा कि सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा, जब तक कि हम कोरोना वायरस पर जीत हासिल नहीं कर लेते. राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह विकट आपदा की धड़ी है. इसमें हम सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ जंग पार्टी से ऊपर उठ कर और आपसी वैचारिक मतभेद भुला कर इस जंग को लड़ रहा हूं. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से जो सहयोग कोविड-19 से निपटने के लिए मिल रहा है वह बहुत ही सराहनीय है.

राम लाल ठाकुर ने कहा कि खतरा मानवता को है अगर मानवता स्वास्थ और सुरक्षित रहेगी तभी विचारों की लड़ाई होगी. मानवता ही नहीं होगी तो विचार भी नहीं पनप पाएगा. राम लाल ठाकुर ने श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जागरूक रहने और जागरूकता फैलाने के लिए भीधन्यवाद दिया.

राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का स्वागत द्वार भी है तो संभावित तौर पर यहां पर कोविड-19 का खतरा भी ज्यादा रहता है. इसमें स्थानीय लोगों की भूमिका और भी अहम हो जाती है और स्थानीय लोगों ने यह भूमिका बड़ी ततपरता से निभाई है.

ये भी पढे़ंः 8 साल की बेटी ने प्रधानमंत्री के साथ बातों का कर रही पालन, लोगों को भी कर रही जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.