बिलासपुर: नगर परिषद बिलासपुर शहर के पुराने 10 पब्लिक शौचालयों की दुर्दशा को सुधारने जा रहा है. नगर परिषद ने अपने निदेशालय को इन टॉयलटों की मरम्मत के लिए पैसों की डिमांड भेजी है.
निदेशालय से पैसा जारी होने के बाद इन शौचालयों को सही तरीके से बनाया जाएगा और इसकी देखरेख के लिए नगर परिषद अपने कर्मचारियों की तैनाती भी करेगी. नगर परिषद बिलासपुर ने लाखों की रूपये की डिमांड भेजी है. नप को इंतजार सिर्फ अब निदेशालय की ओर से मिलने वाली हरी झंडी का है.
शहर के अधिकतर शौचालयों की खस्ताहालत
जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर के अधिकतर शौचालयों की हालत बहुत खराब है. कुछ लिकेज तो कुछ जर्जर हालत में होने की वजह से खराब पड़े है. लोग भी इन शौचालयों का प्रयोग नहीं करते है. ऐसे में काफी समय से इन शौचालय का इस्तेमाल न होने के कारण यहां पर गंदगी का आलम पैदा हो गया है जिसके चलते अब नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि इन शौचालयों की दुदर्शा को सुधारा जाएगा.
शहर के 10 शौचालयों की होगी मरम्मत
अधिकारियों का कहना है कि यह शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद को जारी किए जाएंगे. शहर में लगभग 10 शौचालय की दशा सुधारने के लिए लाखों रूपये की जरूरत है. ऐसे में नगर परिषद ने लाखों रूपयों की डिमांड सहित प्रोपोजल भी भेज दिया है. जैसे ही निदेशालय से अप्रुवल आ जाती है तो कार्य शुरू किया जाएगा.
निदेशालय के अप्रूवल का इंतजार
उधर, बिलासपुर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि डिमांड भेजी गई है जैसे ही अप्रुवल आती है तो शहर के 10 शौचालयों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. इन शौचालयों की देखरेख के लिए नगर परिषद अपने कर्मचारियों की तैनाती करेगा ताकि इसकी देखरेख की जा सके.
पढ़ें: मटर के दामों में भारी गिरावट से किसानों की बढ़ी परेशानी, लागत खर्च भी निकलना मुश्किल