ETV Bharat / city

बिलासपुर अस्पताल में डायलिसिस करवाने आ रहे मरीजों को पेश आ रही दिक्कतें, नए नियम से हो रही परेशानी - बिलासपुर डायलिसिस मरीज परेशान

बिलासपुर में डायलिसिस करवाने के लिए पहुंचे मरीजों को बुधवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे पहले सीधे डायलिसिस सेंटर में तैनात चिकित्सक टेस्ट के बाद मरीजों को डायलिसिस सुविधा मुहैया करवाता था.

Problems faced by patients coming for dialysis in Bilaspur Hospital
बिलासपुर अस्पताल
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:52 PM IST

बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सरकार की ओर से मरीजों को मुहैया करवाई जा रही डायलिसिस सुविधा अब मरीजों के लिए असुविधा बन गई है. यहां पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को अब नए नियमों का हवाला दिया जा रहा है. नए नियम अब इन लोगों पर भारी पड़ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बुधवार को मरीज अपने निर्धारित समय पर डायलिसिस करवाने पहुंचे. यहां पर तीन चरणों में मरीजों का डायलिसिस किया जाता है. पहला चरण सुबह 6 से 12 बजे तक, दूसरा चरण 12 बजे से 3 बजे तक, तीसरा 3 बजे से 7 बजे तक होता है, लेकिन इस दिन कुछ ही मरीजों को सुविधा मिल पाई.

इसके पीछे कारण नए नियम बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुबह के समय जब मरीज डायलिसिस के लिए पहुंचे तो उन्हें सरकारी चिकित्सक के पास टेस्ट करवाने के लिए कहा गया. जबकि इससे पहले सीधे डायलिसिस सेंटर में तैनात चिकित्सक टेस्ट के बाद मरीजों को डायलिसिस सुविधा मुहैया करवाता था. सरकारी चिकित्सक के पास टेस्ट करवाए तो रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार लग गया. यहां तक रिपोर्ट नहीं आने तक डायलिसिस नहीं करने के बारे में कहा गया.

इसके अलावा जो लोग सुबह डायलिसिस के लिए पहुंचे थे, उन लोगों को यह सुविधा दोपहर के समय ही मिल पाई. वहीं, मरीजों को डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों को अब टेस्ट के लिए राशि खर्च करनी पड़ रही है. यह टेस्ट सरकारी चिकित्सक की ओर से लिया जा रहे हैं.

टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही डायलिसिस हो रहे हैं. जबकि इससे पहले इस तरह के कोई नियम नहीं थे. पहले मरीज को सीधे डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस सुविधा मिल जाती थी, लेकिन अब लोगों पर नए नियम भारी पड़ रहे हैं. लोगों को दवाइयों और निःशुल्क लैब टेस्ट सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसके लिए सरकार, प्रशासन को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना ने लगाया धमकी देने का आरोप

बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सरकार की ओर से मरीजों को मुहैया करवाई जा रही डायलिसिस सुविधा अब मरीजों के लिए असुविधा बन गई है. यहां पर उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को अब नए नियमों का हवाला दिया जा रहा है. नए नियम अब इन लोगों पर भारी पड़ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में बुधवार को मरीज अपने निर्धारित समय पर डायलिसिस करवाने पहुंचे. यहां पर तीन चरणों में मरीजों का डायलिसिस किया जाता है. पहला चरण सुबह 6 से 12 बजे तक, दूसरा चरण 12 बजे से 3 बजे तक, तीसरा 3 बजे से 7 बजे तक होता है, लेकिन इस दिन कुछ ही मरीजों को सुविधा मिल पाई.

इसके पीछे कारण नए नियम बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सुबह के समय जब मरीज डायलिसिस के लिए पहुंचे तो उन्हें सरकारी चिकित्सक के पास टेस्ट करवाने के लिए कहा गया. जबकि इससे पहले सीधे डायलिसिस सेंटर में तैनात चिकित्सक टेस्ट के बाद मरीजों को डायलिसिस सुविधा मुहैया करवाता था. सरकारी चिकित्सक के पास टेस्ट करवाए तो रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार लग गया. यहां तक रिपोर्ट नहीं आने तक डायलिसिस नहीं करने के बारे में कहा गया.

इसके अलावा जो लोग सुबह डायलिसिस के लिए पहुंचे थे, उन लोगों को यह सुविधा दोपहर के समय ही मिल पाई. वहीं, मरीजों को डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों को अब टेस्ट के लिए राशि खर्च करनी पड़ रही है. यह टेस्ट सरकारी चिकित्सक की ओर से लिया जा रहे हैं.

टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही डायलिसिस हो रहे हैं. जबकि इससे पहले इस तरह के कोई नियम नहीं थे. पहले मरीज को सीधे डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस सुविधा मिल जाती थी, लेकिन अब लोगों पर नए नियम भारी पड़ रहे हैं. लोगों को दवाइयों और निःशुल्क लैब टेस्ट सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसके लिए सरकार, प्रशासन को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना ने लगाया धमकी देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.