ETV Bharat / city

बिलासपुरः चंडीगढ़-मनाली NH पर बढ़ेगी पैट्रोलिंग, सीसीटीवी से होगी पूरे जिले की निगरानी

चंडीगढ-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. इस बारे में पुलिस महानिदेशक को 3 गाड़ियों की रिक्वायरमेंट को लेकर पत्र भेजा गया है. बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि एनएच पर हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से हैवी क्रेन को गंभरोला के पास लोकेट किया गया है, ताकि आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके.

police will be do petroling on Chandigarh-Manali National Highway in bilaspur
police will be do petroling on Chandigarh-Manali National Highway in bilaspur
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:58 PM IST

बिलासपुरः पर्यटकों के आवागमन के लिहाज से अत्यंत व्यस्त चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. इस बारे में पुलिस महानिदेशक को 3 गाड़ियों की रिक्वायरमेंट के लिए पत्र लिखा गया है.

अभी एनएच पर चिन्हित चार बीटों में मोटरसाइकिल के माध्यम से पुलिस टीमें पैट्रोलिंग कर रही हैं, लेकिन नए साल में गाड़ियों के माध्यम से पूरे एनएच की पैट्रोलिंग की जाएगी, जिससे आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के अलावा तेज गति से वाहन दौड़ने की वजह से होने वाले हादसों की रोकथाम में भी मदद मिल सकेगी.

वीडियो

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग बढ़ेगी

वहीं, जानकारी देते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि एनएच पर हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से हैवी क्रेन को गंभरोला के पास लोकेट किया गया है, ताकि आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके. इसी प्रकार हादसों के लिहाज से अति संवेदनशील कुछ जगहों पर मीडियम स्तर की क्रेनें भी तैनात की गई हैं. एनएच पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

यातायात को सुचारू बनाने के लिए व्यवस्था

दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस टीमें बाइक पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं, लेकिन एनएच पर तीनों सीमेंट फैक्ट्रियों के हजारों ट्रकों के आवागमन के अलावा बाहरी राज्यों से पर्यटकों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर भविष्य के लिए गाड़ियों के माध्यम से पेट्रोलिंग करने की योजना तैयार की गई है, जिसके लिए पुलिस हैडक्वार्टर से तीन गाडियां मांगी गई हैं, ताकि पूरे एनएच की प्रभावी तरीके से निगरानी की जा सके और आपात स्थिति में निपटने में भी मदद मिल सके.

उन्होंने बताया कि एनएच पर बरमाणा से लेकर गरामोड़ा तक मुख्य चौक चैराहों को नई तकनीक आधारित सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है. इससे हादसों के बाद फरार होने वाले वाहनों को समय रहते ट्रेस कर पकड़ने में मदद मिलेगी. पुलिस अधीक्षक के अनुसार हैरानी की बात ये है कि गुरुवार को कुछ ही घंटों में अढ़ाई हजार से ज्यादा गाड़ियां बाहरी राज्यों से मनाली की ओर निकली हैं.

सीसीटीवी कैमरों से लैस

इसके साथ ही सीसीटीवी मैनेजमेंट के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. जहां से पूरे जिला की निगरानी की जा सकेगी और अधिकारी यहीं बैठे समय समय पर स्थिति का जायजा भी ले सकेंगे.

बिलासपुरः पर्यटकों के आवागमन के लिहाज से अत्यंत व्यस्त चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. इस बारे में पुलिस महानिदेशक को 3 गाड़ियों की रिक्वायरमेंट के लिए पत्र लिखा गया है.

अभी एनएच पर चिन्हित चार बीटों में मोटरसाइकिल के माध्यम से पुलिस टीमें पैट्रोलिंग कर रही हैं, लेकिन नए साल में गाड़ियों के माध्यम से पूरे एनएच की पैट्रोलिंग की जाएगी, जिससे आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के अलावा तेज गति से वाहन दौड़ने की वजह से होने वाले हादसों की रोकथाम में भी मदद मिल सकेगी.

वीडियो

राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोलिंग बढ़ेगी

वहीं, जानकारी देते हुए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि एनएच पर हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से हैवी क्रेन को गंभरोला के पास लोकेट किया गया है, ताकि आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके. इसी प्रकार हादसों के लिहाज से अति संवेदनशील कुछ जगहों पर मीडियम स्तर की क्रेनें भी तैनात की गई हैं. एनएच पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है.

यातायात को सुचारू बनाने के लिए व्यवस्था

दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस टीमें बाइक पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं, लेकिन एनएच पर तीनों सीमेंट फैक्ट्रियों के हजारों ट्रकों के आवागमन के अलावा बाहरी राज्यों से पर्यटकों के बढ़ते दबाव के मद्देनजर भविष्य के लिए गाड़ियों के माध्यम से पेट्रोलिंग करने की योजना तैयार की गई है, जिसके लिए पुलिस हैडक्वार्टर से तीन गाडियां मांगी गई हैं, ताकि पूरे एनएच की प्रभावी तरीके से निगरानी की जा सके और आपात स्थिति में निपटने में भी मदद मिल सके.

उन्होंने बताया कि एनएच पर बरमाणा से लेकर गरामोड़ा तक मुख्य चौक चैराहों को नई तकनीक आधारित सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है. इससे हादसों के बाद फरार होने वाले वाहनों को समय रहते ट्रेस कर पकड़ने में मदद मिलेगी. पुलिस अधीक्षक के अनुसार हैरानी की बात ये है कि गुरुवार को कुछ ही घंटों में अढ़ाई हजार से ज्यादा गाड़ियां बाहरी राज्यों से मनाली की ओर निकली हैं.

सीसीटीवी कैमरों से लैस

इसके साथ ही सीसीटीवी मैनेजमेंट के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. जहां से पूरे जिला की निगरानी की जा सकेगी और अधिकारी यहीं बैठे समय समय पर स्थिति का जायजा भी ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.