बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने राष्ट्रीय मार्ग-205 पर नाकाबंदी में एक ट्रक चालक से 10.94 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने ब्रह्मपुखर में नाका लगाया था. नाके के दौरान एक ट्रक बिलासपुर से जुखाला की तरफ जा रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक को रोका.
पुलिस को तलाशी में ट्रक के अंदर मंदिर के नीचे एक बॉक्स में छोटी सी प्लास्टिक की पुड़िया दिखाई दी. उस पुड़िया में पुलिस को 10.94 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
आरोपी ट्रक चालक की पहचान रविंदर कुमार निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.