बिलासपुरः आचार संहिता के चलते पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी ज्यादा बढ़ जाती है. चुनावों में शांत माहौल सहित कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रहती है. इसी कड़ी में रविवार को एक तरफ पंचायतों के चुनाव जारी है तो पुलिस प्रशासन भी अपने कामों में जुटा हुआ है.
रविवार को बिलासपुर शहर के मुख्य कॉलेज चौक पर पुलिस प्रशासन का ट्रैफिक विंग वाहनों की जांच करने में जुटा हुआ है. कॉलेज चैक से क्रॉस होने वाला हर वाहनों की जांच की जा रही है. साथ ही वाहनों की चैंकिंग हो रही है वहीं, कोई नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो मौके पर उनका चालान भी किया जा रहा है.
ऑनलाइन किया जा रहा चालान
खास बात यह है कि चालान प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन की गई है. पेपरलैस तरीके से चालान किए जा रहे हैं. वाहन चालकों का डाटा मोबाइल में दर्ज करके ऑनलाइन चालान किया जा रहा है. साथ ही मोबाइल पर वाहन चालक को फोन पर मैसेज के माध्यम से चालान की जानकारी प्राप्त हो रही है.
बिलासपुर ट्रैफिक इंजार्च जगदीश सैनी ने बताया कि लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. कोई नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
पुलिस सतर्क
वहीं, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया चुनावों को लेकर दिन रात पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही है. किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस सतर्क है. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता ने किया अपने मत का प्रयोग, वोट डालने पर जताई खुशी