बिलासपुर: ऊना-नैना देवी बस रूट बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना (Una Naina Devi Bus Route) पड़ रहा है. बस बंद होने से छात्रों और कर्मचारियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. पिछले काफी वर्षों से स्वारघाट ऊना वाया नैना देवी रूट पर बस बंद होने से 20 गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि यह बस सुबह स्वारघाट से श्री नैना देवी जी के लिए चलती थी, लेकिन कोरोना काल के चलते इस रूट को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण छात्रों व अन्य लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. श्री नैना देवी जी में आईटीआई कॉलेज, स्कूल और कई शिक्षण संस्थान हैं, जहां इस क्षेत्र के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं. बस रूट न होने से उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है (bus route closure in bilaspur) और मजबूरी में इन लोगों को या तो नैना देवी ही रहना पड़ता है या फिर प्राइवेट गाड़ियों का सहारा लेकर आना जाना पड़ता है. जिससे उनका समय और पैसा दोनों नष्ट हो (People facing problem in Bilaspur) रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा को भी अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने सरकार से भी मांग की है कि स्वारघाट नैना देवी रूट पर चलने वाली ऊना डिपो की बस की जगह बिलासपुर डिपो की बस चलाई जाए, ताकि शिक्षण संस्थानों में जाने वाले छात्रों और कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप, जवाहर पार्क के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग