ETV Bharat / city

एम्स बिलासपुर की पार्किंग का कार्य तेजी से हो रहा पूरा, सराय का भी होगा निर्माण: DC - एम्स बिलासपुर पर डीसी की बैठक

एम्स कोठीपुरा में निर्माण कार्य के संबंध में उपायुक्त पंकज राय ने एम्स के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक आयोजिक की. बैठक में कई विशेष निशानिर्देश भी जारी किए गए. बात दें कि एम्स में 170 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण (AIIMS Bilaspur Parking) किया जा रहा है. जिसमें दो ब्लाॅक बनाए जाएंगे और इन ब्लाॅकों में 600-600 वाहनों के खड़े करने की क्षमता होगी. इसके अलावा बैठक में एम्स में लोगों को ठहरने के लिए सराय का निर्माण करने का निर्णय भी लिया गया.

AIIMS Bilaspur Parking
एम्स बिलासपुर पार्किंग
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 6:57 PM IST

बिलासपुर: एम्स कोठीपुरा में 170 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण (AIIMS Bilaspur Parking) किया जा रहा है. जिसमें दो ब्लाॅक बनाए जाएंगे और इन ब्लाॅकों में 600-600 वाहनों के खड़े करने की क्षमता होगी. इसी संदर्भ में उपायुक्त पंकज राय ने एम्स के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक कर कई विशेष निशानिर्देश जारी किए. इसके अतिरिक्त एम्स परिसर में लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक सराय का भी निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश (DC meeting on AIIMS Bilaspur) दिए कि एम्स के लिए 15 फरवरी तक सुचारू पानी की सुविधा तथा 31 मार्च तक बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि एम्स के लिए शैक्षणिक खंड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिसे 20 फरवरी तक एम्स को दे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त निदेशक निवास का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि एम्स में अंडर पास रोड का कार्य भी प्रगति पर है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एम्स में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों के लिए केन्द्रीय विद्यालय बनाने की स्वीकृति हेतु सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जाए, ताकि इसका कार्य जल्द शुरू किया जा सके. उन्होंने एम्स प्रबंधन को आउटसोर्स के माध्यम से 70 प्रतिशत हिमाचली व जिला के लोगों (AIIMS Bilaspur recruitment) को रोजगार प्रदान करने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने एम्स अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व एम्स कर्मचारियों के टीकाकरण को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, एडीसी तोरूल रवीश, उप निदेशक एम्स ले. कर्नल राकेश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, चिकित्सा निदेशक एम्स डाॅ. दिनेश कुमार, डीजीएम एनबीसीसी सलेश, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर मारपीट का वीडियो वायरल, एक युवक को 5 ने जमकर पीटा

बिलासपुर: एम्स कोठीपुरा में 170 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण (AIIMS Bilaspur Parking) किया जा रहा है. जिसमें दो ब्लाॅक बनाए जाएंगे और इन ब्लाॅकों में 600-600 वाहनों के खड़े करने की क्षमता होगी. इसी संदर्भ में उपायुक्त पंकज राय ने एम्स के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक कर कई विशेष निशानिर्देश जारी किए. इसके अतिरिक्त एम्स परिसर में लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक सराय का भी निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश (DC meeting on AIIMS Bilaspur) दिए कि एम्स के लिए 15 फरवरी तक सुचारू पानी की सुविधा तथा 31 मार्च तक बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि एम्स के लिए शैक्षणिक खंड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जिसे 20 फरवरी तक एम्स को दे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त निदेशक निवास का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि एम्स में अंडर पास रोड का कार्य भी प्रगति पर है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एम्स में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों के लिए केन्द्रीय विद्यालय बनाने की स्वीकृति हेतु सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर ली जाए, ताकि इसका कार्य जल्द शुरू किया जा सके. उन्होंने एम्स प्रबंधन को आउटसोर्स के माध्यम से 70 प्रतिशत हिमाचली व जिला के लोगों (AIIMS Bilaspur recruitment) को रोजगार प्रदान करने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने एम्स अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व एम्स कर्मचारियों के टीकाकरण को शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक एसआर राणा, एडीसी तोरूल रवीश, उप निदेशक एम्स ले. कर्नल राकेश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, चिकित्सा निदेशक एम्स डाॅ. दिनेश कुमार, डीजीएम एनबीसीसी सलेश, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर मारपीट का वीडियो वायरल, एक युवक को 5 ने जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.