ETV Bharat / city

MLA सुभाष ठाकुर ने लुहणू मैदान में खेल परिसर का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - बिलासपुर लुहणू खेल मैदान

विधायक सुभाष ठाकुर ने लुहणू मैदान में खेल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

MLA Subhash Thaku on Luhanu stadium
MLA Subhash Thaku on Luhanu stadium
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:34 PM IST

बिलासपुरः विधायक सुभाष ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में खेल परिसर का निरीक्षण किया और वहां पर किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि लुहणू मैदान के साथ लगती गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्टस और एडवेंचर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं हैं.

सुभाष ठाकुर ने बताया कि लुहणू खेल परिसर को सुंदर और आकर्षक खेल गांव के रूप में विकसित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा खेलों के प्रति आकर्षित होकर इनमें भाग लें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्टस व एडवेंचर स्पोर्टस को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे.

विधायक ने बताया कि लुहणू खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाया गया है. इसके अलावा यहां हॉकी, हैंडबाल, कबड्डी और क्रिकेट के लिए भी मैदान विकसित किए गए हैं. खेल परिसर बिलासपुर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

विधायक ने बताया कि खेल मैदान में दर्शकों के प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए स्थान को और अधिक कारगर बनाया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. खेल परिसर के साथ ही एक हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसेके लिए करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि जमा कर ली गई है. जल्द ही हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'मंत्री की पोती के लिए हेलिकॉप्टर, पूर्व सैनिक की बेटी को इलाज भी नहीं'

ये भी पढ़ें- रामपुर में होगी कोरोना की जांच, खनेरी अस्पताल पहुंची मशीन

बिलासपुरः विधायक सुभाष ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में खेल परिसर का निरीक्षण किया और वहां पर किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि लुहणू मैदान के साथ लगती गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्टस और एडवेंचर स्पोर्टस की अपार संभावनाएं हैं.

सुभाष ठाकुर ने बताया कि लुहणू खेल परिसर को सुंदर और आकर्षक खेल गांव के रूप में विकसित करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा खेलों के प्रति आकर्षित होकर इनमें भाग लें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्टस व एडवेंचर स्पोर्टस को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे.

विधायक ने बताया कि लुहणू खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनाया गया है. इसके अलावा यहां हॉकी, हैंडबाल, कबड्डी और क्रिकेट के लिए भी मैदान विकसित किए गए हैं. खेल परिसर बिलासपुर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

विधायक ने बताया कि खेल मैदान में दर्शकों के प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए स्थान को और अधिक कारगर बनाया जा रहा है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. खेल परिसर के साथ ही एक हेलीपैड का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसेके लिए करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि जमा कर ली गई है. जल्द ही हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'मंत्री की पोती के लिए हेलिकॉप्टर, पूर्व सैनिक की बेटी को इलाज भी नहीं'

ये भी पढ़ें- रामपुर में होगी कोरोना की जांच, खनेरी अस्पताल पहुंची मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.