बिलासपुरः जिला मुख्यालय बिलासपुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में वीरवार को शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने की. तहसीलदार सदर अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
आगामी बैठक 25फरवरी को आयोजित
बैठक में उपस्थित ट्रस्टियों ने भी महोत्सव को बेहतरीन व भव्य तरीके से मनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे. तहसीलदार सदर अमित कुमार ने बताया कि इस महोत्सव को हर वर्ष की तरह कैसे भव्य तरीके से मनाया जाए, इसके लिए बैठक में चर्चा की गई. अब ट्रस्ट की आगामी बैठक 25फरवरी को आयोजित की जाएगी.
हर साल धूमधाम से मनाया जाता है शिवरात्रि पर्व
इसके लिए सभी ट्रस्टियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें महोत्सव के दौरान शिव पुराण व विशाल शोभा यात्रा के आयोजन की रूपरेखा तैयार होगी. बता दें कि बिलासपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिवरात्रि पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर हर साल विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. जहां पर बिलासपुर नगर के अधिकतर लोग यहां पर पहुंचते है.
ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप