ETV Bharat / city

लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सुनियोजित ढंग से विकसित करने के लिए बनेगा मास्टर प्लान - Deputy Commissioner Pankaj Rai

गोबिंदसागर झील किनारे बने लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके लिए शिमला से चीफ आर्किटेक्ट ने विजिट किया है. लुहणू कॉम्प्लेक्स को लाइट्स से लैस किया जाएगा तो वहीं, मोक्षधाम के पास स्विमिंग पूल निर्माण के लिए जगह चिन्हित की गई है. इसके अलावा खेल ग्राउंड्स के लिए एंट्रेंस को लेकर भी योजना तैयार की जा रही है.

luhnu sports complex
लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:23 PM IST

बिलासपुर: एतिहासिक लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए नया मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए बकायदा शिमला से बतौर एक टीम बिलासपुर पहुंची है. टीम ने जिला उपायुक्त पंकज राय के साथ क्षेत्र का दौरा कर लिया है और अब टीम एक खाका तैयार करने जा रही है. उपायुक्त पंकज राय लुहणू कॉम्प्लेक्स को स्पोर्ट्स हब बनाने की दृष्टि से नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि, शहर के लोगों व पर्यटकों को सुबह व शाम सैर करने के लिए एक विशेष ट्रैक भी उपलब्ध होगा.

जिला उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि लुहणू कॉम्प्लेक्स को सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाएगा जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. शिमला से आई टीम ने विजिट कर जायजा लिया है जिसके आधार पर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लुहणू में विभिन्न खेलों के लिए अलग अलग ग्राउंड की सुविधा उपलब्ध है और अब सिंथेटिक ट्रैक बन जाने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए उपयुक्त सहूलियत उपलब्ध हुई है.

फिलहाल सभी ग्राउंड में एंट्रेंस के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है. खिलाड़ियों को एक उपयुक्त आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से प्रशासन नई योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे लुहणू कॉम्प्लेक्स को सोलर व फ्लड लाइट्स से लैस किया जाएगा जिससे रात के समय का लुहणू का नजारा मनमोहित करने वाला होगा. उन्होंने बताया कि लुहणू कॉम्प्लेक्स में एक स्वीमिंग पूल निर्माण को लेकर भी योजना तैयार की गई है, जिसके लिए मोक्षधाम के समीप ही उपयुक्त जमीन चयनित की गई है. इस महत्वपूर्ण योजना पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा, हालांकि खैरियां में भी एक स्विमिंग पूल प्रस्तावित है लेकिन लैंड डिस्प्यूट के चलते योजना को सिरे चढ़ाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसी के चलते लुहणू कॉम्प्लेक्स में एक स्विमिंग पूल तैयार करने के लिए योजना पर काम शुरू किया गया है.

उपायुक्त पंकज राय के अनुसार लुहणू कॉम्प्लेक्स में ही पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग साइट भी विकसित की गई है. समय समय पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविरों के दौरान बंदला से उड़ान भरने वाले खिलाडियों को लुहणू में अलग-अलग अंदाज में लैंड करते हुए देखा जाता है. आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाए जाने की भी योजना है जिसके लिए एसोसिएशन के साथ बातचीत हुई है और प्रशासनिक स्तर पर योजना पर काम चल रहा है. आने वाले समय में इस योजना को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें : चलने-फिरने में असमर्थ किशन चंद का जोनल अस्पताल में हुआ हेल्थ चेकअप, सरकार का जताया आभार

बिलासपुर: एतिहासिक लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए नया मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए बकायदा शिमला से बतौर एक टीम बिलासपुर पहुंची है. टीम ने जिला उपायुक्त पंकज राय के साथ क्षेत्र का दौरा कर लिया है और अब टीम एक खाका तैयार करने जा रही है. उपायुक्त पंकज राय लुहणू कॉम्प्लेक्स को स्पोर्ट्स हब बनाने की दृष्टि से नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि, शहर के लोगों व पर्यटकों को सुबह व शाम सैर करने के लिए एक विशेष ट्रैक भी उपलब्ध होगा.

जिला उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि लुहणू कॉम्प्लेक्स को सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाएगा जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. शिमला से आई टीम ने विजिट कर जायजा लिया है जिसके आधार पर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लुहणू में विभिन्न खेलों के लिए अलग अलग ग्राउंड की सुविधा उपलब्ध है और अब सिंथेटिक ट्रैक बन जाने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए उपयुक्त सहूलियत उपलब्ध हुई है.

फिलहाल सभी ग्राउंड में एंट्रेंस के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है. खिलाड़ियों को एक उपयुक्त आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से प्रशासन नई योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे लुहणू कॉम्प्लेक्स को सोलर व फ्लड लाइट्स से लैस किया जाएगा जिससे रात के समय का लुहणू का नजारा मनमोहित करने वाला होगा. उन्होंने बताया कि लुहणू कॉम्प्लेक्स में एक स्वीमिंग पूल निर्माण को लेकर भी योजना तैयार की गई है, जिसके लिए मोक्षधाम के समीप ही उपयुक्त जमीन चयनित की गई है. इस महत्वपूर्ण योजना पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा, हालांकि खैरियां में भी एक स्विमिंग पूल प्रस्तावित है लेकिन लैंड डिस्प्यूट के चलते योजना को सिरे चढ़ाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसी के चलते लुहणू कॉम्प्लेक्स में एक स्विमिंग पूल तैयार करने के लिए योजना पर काम शुरू किया गया है.

उपायुक्त पंकज राय के अनुसार लुहणू कॉम्प्लेक्स में ही पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग साइट भी विकसित की गई है. समय समय पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण शिविरों के दौरान बंदला से उड़ान भरने वाले खिलाडियों को लुहणू में अलग-अलग अंदाज में लैंड करते हुए देखा जाता है. आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता करवाए जाने की भी योजना है जिसके लिए एसोसिएशन के साथ बातचीत हुई है और प्रशासनिक स्तर पर योजना पर काम चल रहा है. आने वाले समय में इस योजना को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें : चलने-फिरने में असमर्थ किशन चंद का जोनल अस्पताल में हुआ हेल्थ चेकअप, सरकार का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.