बिलासपुरः शाहतलाई में चैत्र मास के मेलों को लेकर विभिन्न राज्यों से अपनी आजीविका कमाने के लिए आए प्रवासी कामगार, रेहड़ी-फड़ी वाले कर्फ्यू के चलते यहीं फंस गए हैं. इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी-रोटी की है. ऐसे में मणिमहेश लंगर सेवा समिति ने मदद के हाथ बढ़ाए है.
समिति की ओर से प्रवासियों को दोपहर का खाना बनाकर खिलाया जा रहा है. प्रवासियों ने इसके लिए समिति का आभार जताया है. मणिमहेश लंगर सेवा समिति के उपाध्यक्ष चुनीलाल कतना ने बताया कि समिति के प्रधान एवं नगर पंचायत के उपाध्यक्ष बृजलाल के आदेशानुसार ही लंगर का आयोजन किया जा रहा है. इस संकट की घड़ी में बेसहारा और प्रवासी लोगों के लिए लंगर लगाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 18 एक्टिव केस, 9 मरीज हुए ठीक