ETV Bharat / city

परफॉर्मेंस के आधार पर कोलडैम को कई राष्ट्रीय अवार्ड मिले : नंदन सिंह ठाकुर

हिमाचल के कोलडैम को परफॉर्मेंस के आधार पर कई राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं. एनटीपीसी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (NTPC Hydro Power Project) के परियोजना प्रमुख एवं महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर (Nandan Singh Thakur) ने बताया कि एनटीपीसी कोलडैम विद्युत उत्पादन (koldam power generation) के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 3054 बिलियन यूनिट (3054 billion units) की तुलना में कोलडैम ने 3221 बिलियन यूनिट का उत्पादन किया है.

Koldam got many national awards
कोलडैम को मिले कई राष्ट्रीय अवार्ड
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:18 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल के कोलडैम में देश की नवरत्न कंपनी (Navratna Company) एनटीपीसी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख एवं महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर (Nandan Singh Thakur) ने जमथल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि परफॉर्मेंस के आधार पर कोलडैम (koldam) को कई राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं और पिछले वर्ष 3054 बिलियन यूनिट (3054 billion units) की तुलना में कोलडैम ने 3221 बिलियन यूनिट का उत्पादन किया है.

नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी ने इस साल क्वालिटी एनवायरनमेंट पर जोर दिया है और आसपास के गांवों में 1500 लीची के पेड़ों का वितरण किया है. ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में बनने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College) को 62.50 करोड़ रुपए का योगदान एनटीपीसी ने किया है. इसके अलावा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को उत्कर्ष स्कॉलरशिप भी दी जा रही है, जिसमें इस वर्ष 52 बच्चों को चुना गया है.


उन्होंने बताया कि कोलडैम अपनी क्षमता से 118 प्रतिशत उत्पादन करने के लिए हरदम तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूरे देश में कोल संकट की बात चली थी, लेकिन उस समय भी एनटीपीसी (NTPC) का उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अब सोलर उर्जा (solar energy) क्षेत्र में काम करने जा रही है. जिसके तहत अगले दस वर्षो तक पूरे देश में साठ हजार मेगावाट (sixty thousand MW) का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन हिमाचल में पर्याप्त भूमि नहीं है. सोलर ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात के बड़े प्लांट स्थापित होंगे. हिमाचल प्रदेश में अगले फेस में सोलर प्लांट स्थापित होंगे. हिमाचल मेें रूफ सोलर प्लांट की अपार संभावनाएं (Huge potential of roof solar plant) है. जिस पर एनटीपीसी काम करेंगे. लेकिन इस संबंध में पॉलिसी क्लीयर होने के बाद काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: एक सप्ताह तक न बारिश न बर्फबारी

नंदन सिंह ठाकुर(Nandan Singh Thakur) इस अवसर पर एनटीपीसी की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि एनटीपीसी कोलडैम विद्युत उत्पादन (koldam power generation) के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है. जिसके तहत एनटीपीसी ने भारत स्वच्छता अभियान (India Cleanliness Campaign) के तहत पूरे देश में 26 हजार शौचालयों (26 thousand toilets)का निर्माण किया है और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों मेें 131 शौचालयों का निर्माण किया है.

इनमें से 125 पूरी तरह से चल रहे हैं और छह की स्थिति सही नहीं है. इनमें भी चार की मरम्मत कर दी है व शेष दो की मरम्मत 31 मार्च तक पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने लाडा से संबंधित पूछे गए एक प्रश्न का उतर देते हुए कहा कि एनटीपीसी कोलडैम (NTPC Koldam) द्वारा प्रदेश सरकार को 12 करोड़ की राशि दी जा रही है, लेकिन इसे किस तरह खर्च किया जाना है इसके लिए सरकार नीति बना रही है. उन्होंने इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम प्रभावित जिलों बिलासपुर, शिमला, मंडी व सोलन जिले में चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें: 28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर

बिलासपुर: हिमाचल के कोलडैम में देश की नवरत्न कंपनी (Navratna Company) एनटीपीसी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख एवं महाप्रबंधक नंदन सिंह ठाकुर (Nandan Singh Thakur) ने जमथल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि परफॉर्मेंस के आधार पर कोलडैम (koldam) को कई राष्ट्रीय अवार्ड मिले हैं और पिछले वर्ष 3054 बिलियन यूनिट (3054 billion units) की तुलना में कोलडैम ने 3221 बिलियन यूनिट का उत्पादन किया है.

नंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी ने इस साल क्वालिटी एनवायरनमेंट पर जोर दिया है और आसपास के गांवों में 1500 लीची के पेड़ों का वितरण किया है. ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो सकें. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में बनने वाले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (Hydro Engineering College) को 62.50 करोड़ रुपए का योगदान एनटीपीसी ने किया है. इसके अलावा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को उत्कर्ष स्कॉलरशिप भी दी जा रही है, जिसमें इस वर्ष 52 बच्चों को चुना गया है.


उन्होंने बताया कि कोलडैम अपनी क्षमता से 118 प्रतिशत उत्पादन करने के लिए हरदम तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूरे देश में कोल संकट की बात चली थी, लेकिन उस समय भी एनटीपीसी (NTPC) का उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी अब सोलर उर्जा (solar energy) क्षेत्र में काम करने जा रही है. जिसके तहत अगले दस वर्षो तक पूरे देश में साठ हजार मेगावाट (sixty thousand MW) का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन हिमाचल में पर्याप्त भूमि नहीं है. सोलर ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात के बड़े प्लांट स्थापित होंगे. हिमाचल प्रदेश में अगले फेस में सोलर प्लांट स्थापित होंगे. हिमाचल मेें रूफ सोलर प्लांट की अपार संभावनाएं (Huge potential of roof solar plant) है. जिस पर एनटीपीसी काम करेंगे. लेकिन इस संबंध में पॉलिसी क्लीयर होने के बाद काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: एक सप्ताह तक न बारिश न बर्फबारी

नंदन सिंह ठाकुर(Nandan Singh Thakur) इस अवसर पर एनटीपीसी की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि एनटीपीसी कोलडैम विद्युत उत्पादन (koldam power generation) के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा है. जिसके तहत एनटीपीसी ने भारत स्वच्छता अभियान (India Cleanliness Campaign) के तहत पूरे देश में 26 हजार शौचालयों (26 thousand toilets)का निर्माण किया है और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों मेें 131 शौचालयों का निर्माण किया है.

इनमें से 125 पूरी तरह से चल रहे हैं और छह की स्थिति सही नहीं है. इनमें भी चार की मरम्मत कर दी है व शेष दो की मरम्मत 31 मार्च तक पूरी कर दी जाएगी. उन्होंने लाडा से संबंधित पूछे गए एक प्रश्न का उतर देते हुए कहा कि एनटीपीसी कोलडैम (NTPC Koldam) द्वारा प्रदेश सरकार को 12 करोड़ की राशि दी जा रही है, लेकिन इसे किस तरह खर्च किया जाना है इसके लिए सरकार नीति बना रही है. उन्होंने इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम प्रभावित जिलों बिलासपुर, शिमला, मंडी व सोलन जिले में चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें: 28 महाविद्यालयों में शुरू होगा Add On Program, इन 7 जिलों में खुलेंगे Model करियर सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.