ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी: किरतपुर नेरचौक फोरलेन कार्य फिर शुरू, जानें क्यों रोका गया था काम - Bilaspur DFO Avni Rai Bhushan

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद 1942 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा किरतपुर नेरचौक फोरलेन कार्य दोबारा शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वन विभाग ने एलाइनमेंट को लेकर जांच कर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी. वहां से आदेश मिलने के बाद काम को फिर शुरू किया गया.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 11:10 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 12:26 PM IST

बिलासपुर: 1942 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा किरतपुर नेरचौक फोरलेन कार्य अब सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्य पर रोक लगाने के बाद सारी जांच पड़ताल की और एलाइनमेंट में किए गए बदलाव को दोबारा ठीक करने के बाद इसको शुरू किया गया है.

वन विभाग ने जांच की: बिलासपुर डीएफओ अवनि राय भूषण ने बताया कि इस कार्य में एलाइनमेंट चेंज करने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट को दी थी. जांच करने के आदेश वन विभाग को जारी किए गए थे. वन विभाग ने सारी जांच की ओर एलाइनमेंट में बदलाव की शिकायत सही पाई गई. ऐसे में इस एलाइनमेंट के दोबारा ठीक किया गया और सुप्रीम कोर्ट को इसकी फाइनल रिपोर्ट भेजी गई. सुप्रीम कोर्ट से इस कार्य को हरी झंडी मिली उसके बाद वन भूमि में इसका कार्य दोबारा से शुरू किया गया है. अगले साल तक इस फोरलेन का काम पूरा करने का टारगेट एनएचआई की ओर से रखा गया है.

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी.

समानांतर 5 टनलों का निर्माण होगा: जानकारी के अनुसार किरतपुर नेरचौक फोरलेन के लिए स्वारघाट के कैंची मोड़ से सुंदरनगर के भवाणा तक बन रही 5 टनलों के समानांतर 5 और टनलों का निर्माण होगा. यह सुरंगें टू लेन की होंगी. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सलाहकार नियुक्त करेगा. इसके बाद समानांतर टनलों की डीपीआर तैयार की जाएगी.

दो की खुदाई पूरी: कैंची मोड़ से भवाणा तक मौजूदा 5 टनलों में से 2 की खुदाई पूरी हो चुकी है. 3 टनलों का निर्माण जारी है. टनल नंबर 1 कैंची मोड़ में है. इसकी लंबाई 1800 मीटर है. इसके दोनों छोर मिल चुके है. टनल नंबर 2 बागछाल में , इसकी लंबाई 465 मीटर है. इसका 72 मीटर का निर्माण काम बचा हुआ है.

बिलासपुर: 1942 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा किरतपुर नेरचौक फोरलेन कार्य अब सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद दोबारा से शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्य पर रोक लगाने के बाद सारी जांच पड़ताल की और एलाइनमेंट में किए गए बदलाव को दोबारा ठीक करने के बाद इसको शुरू किया गया है.

वन विभाग ने जांच की: बिलासपुर डीएफओ अवनि राय भूषण ने बताया कि इस कार्य में एलाइनमेंट चेंज करने की शिकायत सुप्रीम कोर्ट को दी थी. जांच करने के आदेश वन विभाग को जारी किए गए थे. वन विभाग ने सारी जांच की ओर एलाइनमेंट में बदलाव की शिकायत सही पाई गई. ऐसे में इस एलाइनमेंट के दोबारा ठीक किया गया और सुप्रीम कोर्ट को इसकी फाइनल रिपोर्ट भेजी गई. सुप्रीम कोर्ट से इस कार्य को हरी झंडी मिली उसके बाद वन भूमि में इसका कार्य दोबारा से शुरू किया गया है. अगले साल तक इस फोरलेन का काम पूरा करने का टारगेट एनएचआई की ओर से रखा गया है.

सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी.

समानांतर 5 टनलों का निर्माण होगा: जानकारी के अनुसार किरतपुर नेरचौक फोरलेन के लिए स्वारघाट के कैंची मोड़ से सुंदरनगर के भवाणा तक बन रही 5 टनलों के समानांतर 5 और टनलों का निर्माण होगा. यह सुरंगें टू लेन की होंगी. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सलाहकार नियुक्त करेगा. इसके बाद समानांतर टनलों की डीपीआर तैयार की जाएगी.

दो की खुदाई पूरी: कैंची मोड़ से भवाणा तक मौजूदा 5 टनलों में से 2 की खुदाई पूरी हो चुकी है. 3 टनलों का निर्माण जारी है. टनल नंबर 1 कैंची मोड़ में है. इसकी लंबाई 1800 मीटर है. इसके दोनों छोर मिल चुके है. टनल नंबर 2 बागछाल में , इसकी लंबाई 465 मीटर है. इसका 72 मीटर का निर्माण काम बचा हुआ है.

Last Updated : Jul 12, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.