बिलासपुर: हैदराबाद में सम्पन्न हुई 50वीं कनिष्ठ राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता (National Women's Handball Competition) जीत कर इतिहास रचने वाली हिमाचल प्रदेश महिला टीम व कजाकिस्तान में सम्पन्न हुई कनिष्ठ महिला एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारतीय टीम की सदस्य रही 5 खिलाड़ियों ने आज दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की. अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने आवास पर महिला टीम का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों, टीम कोच व मेनेजर को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीत कर अपने जिले, हिमाचल व खासतौर पर जहां से प्रशिक्षण प्राप्त करती है इस मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी का नाम रोशन किया है. उन्होंने कजाकिस्तान में कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम की कप्तान प्रियंका ठाकुर, संजना, चेतना, जस्सी, भावना शर्मा से भी मुलाकात की व देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाने पर खिलाड़ियों को बधाई दी.
अनुराग ठाकुर ने कजाकिस्तान में प्रतियोगिता की बेस्ट राईट विंग रही कप्तान प्रियंका ठाकुर प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ सेंटर बैक भावना शर्मा व प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ गोलकिप्पर रही चेतना शर्मा को भी खासतौर पर बधाई दी. उन्होंने कोच स्नेहलता, चन्दन ठाकुर मेनेजर ज्योति चौहान व टीम की खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक हासिल करने पर बधाई दी है उम्मीद जताई है कि आगे भी टीम इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करके हिमाचल के नाम रोशन करती रहेगी. उन्होंने विश्वाश दिलाया है कि सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर कार्य करेगी.
ये भी पढ़ें- कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं कनिष्ठ एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने जीता स्वर्ण
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 'आप' का ऐलान-ए-जंग कल, शंखनाद के लिए मंडी और 6 अप्रैल को ही क्यों चुना ?