बिलासपुरः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के उपरांत पहली बार अपने गृह जिला पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा का झंडुत्ता में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर झंडुत्ता में जगत प्रकाश नड्डा सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा रोड-शो निकाला गया. जिसमें झंडुत्ता सहित समूचे बिलासपुर की जनता द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया गया.
इस अवसर पर अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नड्डा ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार उन्हें पार्टी की मजबूती के लिए और अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देगा.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय वरिष्ठ नेताओं ने उन पर विश्वास जताते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. नड्डा ने कहा कि आज देश में केवल भाजपा ही ऐसा राजनीतिक दल है जो एक विचारधारा से चल रहा है और पूरे देश में इसकी मौजूदगी है. यह केवल भाजपा में ही संभव है कि उनके जैसा एक छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा और मजबूती के साथ उतरेगी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत 5 मिलियन डॉलर की आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है. आज भारत विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गया है और आगामी कुछ सालों में देश की आर्थिक व्यवस्था शीर्ष पर होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के दौरान दिए गए 28 मिनट के भाषण में लगभग 20 मिनट नरेंद्र मोदी के बारे में ही बात की. जिससे पता चलता है कि विश्व भर में उनका कितना सम्मान है.
जेपी नड्डा ने कहा कि यह संभवत पहली बार है कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर अमेरिकी राष्ट्रपति 8,000 किलोमीटर की दूरी तय कर केवल भारत के दौरे पर आए. जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश के लोगों ने शासन की बागडोर भाजपा को सौंपी है. जिसके परिणाम स्वरूप देश और प्रदेश प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र: चंबा के 2 स्कूलों में नहीं एक भी अध्यापक, 142 स्कूल एक अध्यापक के सहारे