ETV Bharat / city

जल शक्ति मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, सरकार की योजनाओं से लोगों को करवाया अगवत

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर (JAN MANCH PROGRAM ORGARNIZED IN BILASPUR) के उप-मंण्डल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लद्दा में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके उन्होंने लोगों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा करके अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं से भी लोगों को अगवत करवाया.

Jan Manch in Ladda of Bilaspur.
बिलासपुर के लद्दा में जनमंच.
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:01 PM IST

बिलासपुर: जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर (JAN MANCH PROGRAM ORGARNIZED IN BILASPUR) के उप-मंण्डल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लद्दा में 25वें जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर ग्राम पंचायत मैहरी काथला, लद्दा, तलवाड़ा, कुठेहड़ा, मोरसिंघी, पटेर, भुल्सवाएं, तल्याणा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा करके अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया.

इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahender Singh Thakur in Bilaspur) ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद करने तथा उनकी अधिकतर समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदे्श्य से आरंभ जन मंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि जन मंच का उदे्श्य लोगों की शिकायतों को समय पर हल करना, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की आम जनता को जानकारी देना और उनकी शिकायतों का उनके घर द्वार पर निपटारा करके ग्रामीणों को लाभान्वित करना है.

उन्होंने कहा कि जिले में 317 करोड़ रूपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 37 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं. जिनमें सदर विधानसभा क्षेत्र की 10, घुमारवीं की 12, नैना देवी में 5 और झंडूता की 10 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग जल जीवन मिशन के तहत कवर नहीं हुए हैं, उनके लिए एशियन विकास बैंक की सहायता से जिला में लगभग 68 करोड़ रुपये की लागत से 13 पेयजल योजनाएं प्रस्तावित हैं.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विकास बैंक की सहायता से नैना देवी में लगभग 67 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई हैं. जिसकी टेंडर प्रक्रिया अभी जारी है. उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत जिला में 18 पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. जिन पर 98 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य में 1688 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी के सर्वांगिण विकास तथा ग्रामीण युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा एशियन विकास बैंक (Asian Development Bank) की सहायता से एचपी शिवा प्रोजेक्ट कार्यान्वित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में तलवाड़ा, लंजटा, कोठी मझेड़ और तलहेट में 50 हेक्टेयर भूमि पर एचपी शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से 4 कलस्टर स्थापित किए गए हैं. जिस पर 7 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन कलस्टरों के माध्यम से 180 बागवानों को लाभान्वित किया गया है. जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha scheme) के तहत 20 लाभार्थियों को गैस चूल्हे और सिलेंडर वितरित किए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वन संपदा विभाग की नहीं बल्कि नागरिकों की है: राजीव कुमार

बिलासपुर: जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर (JAN MANCH PROGRAM ORGARNIZED IN BILASPUR) के उप-मंण्डल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लद्दा में 25वें जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर ग्राम पंचायत मैहरी काथला, लद्दा, तलवाड़ा, कुठेहड़ा, मोरसिंघी, पटेर, भुल्सवाएं, तल्याणा सहित अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा करके अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया.

इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahender Singh Thakur in Bilaspur) ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद करने तथा उनकी अधिकतर समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदे्श्य से आरंभ जन मंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि जन मंच का उदे्श्य लोगों की शिकायतों को समय पर हल करना, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की आम जनता को जानकारी देना और उनकी शिकायतों का उनके घर द्वार पर निपटारा करके ग्रामीणों को लाभान्वित करना है.

उन्होंने कहा कि जिले में 317 करोड़ रूपये की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 37 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं. जिनमें सदर विधानसभा क्षेत्र की 10, घुमारवीं की 12, नैना देवी में 5 और झंडूता की 10 पेयजल योजनाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग जल जीवन मिशन के तहत कवर नहीं हुए हैं, उनके लिए एशियन विकास बैंक की सहायता से जिला में लगभग 68 करोड़ रुपये की लागत से 13 पेयजल योजनाएं प्रस्तावित हैं.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विकास बैंक की सहायता से नैना देवी में लगभग 67 करोड़ रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई हैं. जिसकी टेंडर प्रक्रिया अभी जारी है. उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत जिला में 18 पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. जिन पर 98 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य में 1688 करोड़ रुपये की लागत से बागवानी के सर्वांगिण विकास तथा ग्रामीण युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु सरकार द्वारा एशियन विकास बैंक (Asian Development Bank) की सहायता से एचपी शिवा प्रोजेक्ट कार्यान्वित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में तलवाड़ा, लंजटा, कोठी मझेड़ और तलहेट में 50 हेक्टेयर भूमि पर एचपी शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से 4 कलस्टर स्थापित किए गए हैं. जिस पर 7 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन कलस्टरों के माध्यम से 180 बागवानों को लाभान्वित किया गया है. जल शक्ति मंत्री ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना (Himachal Grihini Suvidha scheme) के तहत 20 लाभार्थियों को गैस चूल्हे और सिलेंडर वितरित किए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की वन संपदा विभाग की नहीं बल्कि नागरिकों की है: राजीव कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.