बिलासपुरः प्रदेश के जल शक्ति, राजस्व व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और जारी निर्माण कार्यों को समय पर गुणवता से पूरा किए जाने के लिए कहा.
वहीं, इसके बाद जलशक्ति मंत्री ने एम्स में कोलडैम के जरिए पीने के पानी की सुविधा पहुंचाने के मद्देनजर कसोल(कोलडैम) में पेयजल योजना के स्रोत का भी निरीक्षण किया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहा एम्स पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
उन्होंने कहा कि एम्स में पेयजल योजना सहित बिजली की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि 65 करोड़ की इस योजना के तहत कसोल, बंदलाधार और कोठीपुरा में जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 21 लाख लीटर से 40 लाख लीटर तक रहेगी. इसका कार्य 31 मई, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के समस्त उच्चाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने योजना की वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के दौरे से पहले बिलासपुर पहुंचे CM जयराम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ये भी पढ़ें- 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, सरकार से उठा रहे ये मांग