बिलासपुर: ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में अब जल्द ही पवेलियन की सुविधा भी मिलेगी. हालांकि अभी तक इस क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन नहीं बन पाया है. लेकिन अब एचपीसीए की (Himachal Pradesh Cricket Association) ओर से यहां पर पवेलियन बनाने को लेकर (pavilion built at Luhnu Cricket Stadium) कवायद शुरू की गई है. बाकायदा यहां पर लुहणू क्रिकेट मैदान को और अधिक मनमोहक बनाने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां पर आने वाले क्रिकेटरों के अलावा मैच का लुत्फ उठाने वाले क्रिकेट प्रेमियों को भी सुविधा मिले. जल्द ही आगामी छह माह में लुहणू क्रिकेट स्टेडियम का नजारा बदला हुआ नजर आएगा.
लुहणू क्रिकेट स्टेडियम के जीर्णोद्धार को (Renovation of Luhnu Cricket Stadium) लेकर एचपीसीए कोषाध्यक्ष अवनीश परमार, एचपीसीए प्रोजेक्ट मैनेजर ने निरीक्षण किया. बाकायदा इस दौरान जिला क्रिकेट संघ सचिव विशाल जगोता सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं, विशाल जगोता सहित अन्य द्वारा एचपीसीए पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई. वहीं, नए भवन को लेकर भी निरीक्षण किया गया. बताया जा रहा है कि लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में नई बिल्डिंग की दरकार है. वहीं, पुरानी की मरम्मत के लिए भी बजट की आवश्यकता है. इसके चलते एचपीसीए के पदाधिकारी यहां पर पहुंचे और जिला क्रिकेट संघ से विभिन्न मसलों पर चर्चा की.
जिला क्रिकेट संघ की मानें तो लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन बनाने के लिए ड्राइंग भी तैयार की (Luhnu Cricket Stadium in Bilaspur) जा चुकी है. वहीं, अन्य औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं. इसके चलते आगामी समय में जल्द ही यहां पर कार्य शुरू हो जाएगा. आगामी छह माह में लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में परिवर्तन होंगे. एक ओर जहां लुहणू क्रिकेट स्टेडियम के चारों ओर लैंड स्केपिंग होगी वहीं, पवेलियन भी बनेगा. पहले से ही खूबसूरत दिखने वाला लुहणू क्रिकेट स्टेडियम अब आगामी भविष्य में मनमोहक होगा.
वहीं, जमीन का चयन कर लिया गया है. लुहणू मैदान में स्थित नेट के साथ वाली जमीन पर ही पवेलियन का निर्माण होगा. हालांकि अभी तक यहां से खिलाड़ियों के साथ ही अन्य लोगों की भी एंट्री रहती है. लेकिन पवेलियन बन जाने के बाद यहां के अलावा अन्य जगह से एंट्री स्पेस बनाया जाएगा. लेकिन फिलहाल प्रारंभिक चरण में यदि एचपीसीए की यह योजना सिरे चढ़ी तो यहां पर लोगों की आवाजाही क्रिकेट मैचों का लुत्फ उठाने के लिए और बढ़ेगी.
वहीं, जिला क्रिकेट संघ सचिव विशाल जगोता ने कहा कि लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन बनेगा. वहीं, अन्य कार्य भी होंगे. इसके लिए एचपीसीए पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया है. वहीं, आगामी छह माह में लुहणू क्रिकेट स्टेडियम में विभिन्न कार्य होंगे. लुहणू क्रिकेट मैदान बदला-बदला हुआ नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: डॉ. राजीव बिंदल की तरक्की कुछ लोगों को नहीं होती डाइजेस्ट: सिकंदर कुमार