ETV Bharat / city

नेपाल में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक, टीम में बिलासपुर की 6 खिलाड़ी है शामिल

नेपाल में संपन्न हुई 13वीं सैफ गेम्ज में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने नेपाल को 35-21 से हराया. भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्य टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी.

india wins gold medal in saif games,  13वीं सैफ गेम्ज
भारतीय महिला हैंडबाल टीम 13वीं सैफ गेम्ज
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 2:12 PM IST

बिलासपुर: नेपाल में संपन्न हुई 13वीं सैफ गेम्स में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा हैं. फाइनल मैच में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने नेपाल को 35-21 से हराया.

भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्य टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी. प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पॉल व प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा.

वीडियो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में भारत के चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 45-23 से पराजित किया. भारतीय टीम ने सेमीफाईनल मैच में बंगलादेश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में भारत का मुकाबला सैफ गेम्स के आयोजक नेपाल को 35-21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

इससे पहले नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में लगे भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में 23 महिला खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की थी. प्रशिक्षण शिविर में शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर 6 खिलाड़ियों का चयन 16 सदस्य भारतीय महिला हैंडबाल टीम में हुआ.

गौर रहे कि निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व प्रियंका ठाकुर पिछले साल अगस्त में जकार्ता के इंडोनेशिया में हुई एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. इसके अलावा प्रियंका ठाकुर हाल ही में लखनऊ में हुई सब जूनियर एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी है. शालिनी ठाकुर और दीपशिखा एशियन गेम्स के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है. मेनिका पॉल जूनियर भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: PMVY से महिलाओं-शिशुओं का सही पोषण, कुल्लू में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिल चुके हैं 4.90 करोड़

बिलासपुर: नेपाल में संपन्न हुई 13वीं सैफ गेम्स में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा हैं. फाइनल मैच में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने नेपाल को 35-21 से हराया.

भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्य टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी. प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की खिलाड़ियों निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पॉल व प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा.

वीडियो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने बताया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में भारत के चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 45-23 से पराजित किया. भारतीय टीम ने सेमीफाईनल मैच में बंगलादेश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में भारत का मुकाबला सैफ गेम्स के आयोजक नेपाल को 35-21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

इससे पहले नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में लगे भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में 23 महिला खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की थी. प्रशिक्षण शिविर में शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर 6 खिलाड़ियों का चयन 16 सदस्य भारतीय महिला हैंडबाल टीम में हुआ.

गौर रहे कि निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व प्रियंका ठाकुर पिछले साल अगस्त में जकार्ता के इंडोनेशिया में हुई एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. इसके अलावा प्रियंका ठाकुर हाल ही में लखनऊ में हुई सब जूनियर एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी है. शालिनी ठाकुर और दीपशिखा एशियन गेम्स के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है. मेनिका पॉल जूनियर भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: PMVY से महिलाओं-शिशुओं का सही पोषण, कुल्लू में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिल चुके हैं 4.90 करोड़

Intro:नेपाल में भारतीय महिला हैंडबाॅल टीम ने स्वर्ण पदक
नेपाल को हराकर भारत ने झटक प्रथम स्थान

बिलासपुर।
नेपाल में संपन्न हुई 13वीं सैफ गेम्ज में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा हैं। फाईनल मैच में भारतीय महिला हैंडबाल टीम ने नेपाल को 35-21 से पराजित किया। भारतीय हैंडबॉल महिला की 16 सदस्यीय टीम में 6 महिला खिलाड़ी बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की शामिल थी। जिनका हर मैच में शानदार प्रदर्शन रहा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव व भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने दी। Body:
उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने पहले मैच में भारत के चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा मुकाबले में 45-23 से पराजित किया। भारतीय टीम ने सेमीफाईनल मैच में बंगलादेश को भी एकतरफा मुकाबले में 41-21 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में भारत का मुकाबला सैफ गेम्ज के आयोजक नेपाल को 35-21 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ियों निधि शर्मा, दीपशिखा, मेनिका पाल व प्रियंका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन रहा है। हर मैच में इनके सम पर भारतीय टीम ने स्कोर एकतरफा कर दिया। इससे पूर्व नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में लगे भारतीय महिला हैंडबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में 23 महिला खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की थी। प्रशिक्षण शिविर में शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर 6 खिलाड़ियों का चयन 16 सदस्यीय भारतीय महिला हैंडबाल टीम में हुआ। हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया व नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला के चीफ कोच मोहिंदर पाल, हैंडबाल कोच सचिन चैधरी व सोना दुबे से इन खिलाड़ियों ने हैंडबॉल की बारीकियां सीखी।Conclusion:
गौर हो कि निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व प्रियंका ठाकुर गत वर्ष अगस्त में जकार्ता के इंडोनेशिया में हुई एशियन गेम्ज में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इसके अलावा प्रियंका ठाकुर हाल ही लखनऊ में हुई सब जूनियर एशियन गेम्ज में भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी है। शालिनी ठाकुर तथा दीपशिखा एशियन गेम्ज के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। मेनिका पाल जूनियर भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.