बिलासपुर: जिला में बुधवार को घुमारवीं के भगेड चौक के पास एचआरटीसी बस ने स्कूटर सवार पूर्व सैनिक को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि पूर्व सैनिक 50 मीटर तक बस के साथ घसीटता चला गया.
बस चालक को घटना का पता तब चला, जब बस में बैठी सवारियों ने जोर से चिल्लाया कि बस के नीचे कोई आ गया है. बस को रोककर देखा, तो पूर्व सैनिक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल पूर्व सैनिक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घुमारवीं अस्पताल भेजा गया, जहां उसे शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया.
घुमारवीं डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि घायल पूर्व सैनिक का इलाज घुमारवीं अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.