ETV Bharat / city

बिलासपुर में शिवा प्रोजेक्ट का दायरा हुआ दोगुना, 1200 हेक्टेयर में होगी फलों की खेती - Horticulture Department Bilaspur

बिलासपुर में बागवानों को एचपी शिवा प्रोजेक्ट का लाभ देने के लिए भूमि का दायरा 600 हेक्टयर से 12 सौ हेक्टेयर किया गया है. जिला में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अनार, अमरूद, लीची, संतरा के उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की प्लांटेशन की जा रही है, ताकि बागवानों को प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके.

Horticulture Department Bilaspur
बिलासपुर उद्यान विभाग
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:24 PM IST

बिलासपुर: जिला में बागवानों की स्थिति अब पहले से और अधिक बेहतर होगी, क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए एचपी शिवा प्रोजेक्ट को लेकर उद्यान विभाग बागवानों तक पहुंच रहा है. जिससे क्षेत्र में एचपी शिवा प्रोजेक्ट का एरिया 12 सौ हेक्टेयर होगा, जबकि इससे पहले ये एरिया 600 हेक्टयर था.

हालांकि उद्यान विभाग बिलासपुर ने पहले निर्धारित लक्ष्यों के तहत करीब 500 हेक्टेयर एरिया प्रोजेक्ट के तहत कवर भी कर लिया है, ताकि जिला के बागवानों को इस प्रोजेक्ट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए.

बता दें कि जिला में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अनार, अमरूद, लीची, संतरा के उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की प्लांटेशन की जा रही है, ताकि बागवानों को प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके. इस प्रोजेक्ट की अहम बात ये है कि बागवानों को योजना का लाभ लेने के लिए पहले सिंचाई का प्रबंध करना होगा, जबकि इससे पहले बागवानों बाद में सिंचाई की व्यवस्था करनी होती थी. हर साल जिला में 8 हजार 398 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों की पैदावार होती है.

जिसमें आम, लीची, अमरूद और नींबू की खेती होती है और हर साल 66 सौ मीट्रिक टन फलों का उत्पादन होता है. जिसमें अकेले आम की पैदावार ही 44 सौ हेक्टेयर पर होती है. एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अन्य फलों के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. बहरहाल, उद्यान विभाग बिलासपुर आगामी लक्ष्य को पूरा करने में जुट गया है.

उद्यान विभाग के उप निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से प्रोजेक्ट के तहत 500 हेक्टेयर भूमि एरिया कवर किया गया है. वहीं, अब जिला में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 12 सौ हेक्टेयर एरिया कवर किया जाएगा, ताकि जिल के बागबानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते शीतकालीन सत्र में हो सकता बदलाव, मार्च महीने तक हो सकता है सेशन

बिलासपुर: जिला में बागवानों की स्थिति अब पहले से और अधिक बेहतर होगी, क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए एचपी शिवा प्रोजेक्ट को लेकर उद्यान विभाग बागवानों तक पहुंच रहा है. जिससे क्षेत्र में एचपी शिवा प्रोजेक्ट का एरिया 12 सौ हेक्टेयर होगा, जबकि इससे पहले ये एरिया 600 हेक्टयर था.

हालांकि उद्यान विभाग बिलासपुर ने पहले निर्धारित लक्ष्यों के तहत करीब 500 हेक्टेयर एरिया प्रोजेक्ट के तहत कवर भी कर लिया है, ताकि जिला के बागवानों को इस प्रोजेक्ट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाए.

बता दें कि जिला में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अनार, अमरूद, लीची, संतरा के उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की प्लांटेशन की जा रही है, ताकि बागवानों को प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके. इस प्रोजेक्ट की अहम बात ये है कि बागवानों को योजना का लाभ लेने के लिए पहले सिंचाई का प्रबंध करना होगा, जबकि इससे पहले बागवानों बाद में सिंचाई की व्यवस्था करनी होती थी. हर साल जिला में 8 हजार 398 हेक्टेयर क्षेत्र में फलों की पैदावार होती है.

जिसमें आम, लीची, अमरूद और नींबू की खेती होती है और हर साल 66 सौ मीट्रिक टन फलों का उत्पादन होता है. जिसमें अकेले आम की पैदावार ही 44 सौ हेक्टेयर पर होती है. एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अन्य फलों के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. बहरहाल, उद्यान विभाग बिलासपुर आगामी लक्ष्य को पूरा करने में जुट गया है.

उद्यान विभाग के उप निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से प्रोजेक्ट के तहत 500 हेक्टेयर भूमि एरिया कवर किया गया है. वहीं, अब जिला में शिवा प्रोजेक्ट के तहत 12 सौ हेक्टेयर एरिया कवर किया जाएगा, ताकि जिल के बागबानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते शीतकालीन सत्र में हो सकता बदलाव, मार्च महीने तक हो सकता है सेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.