बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अस्पताल में आर्थो विभाग ने एक ऐसा सफल ऑपरेशन किया है जो केवल बड़े स्तर के अस्पतालों में ही संभव है. अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण कुमार की अगुवाई में एक सफल ऑपरेशन किया गया.
गौर रहे कि गीता देवी (67) निवासी बिलासपुर करीब 15 दिन पहले गिर गई थी जिस कारण उसके हिप्स में फ्रैक्चर हो गया था. गीता देवी को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया. पूरी तरह से असहाय गीता देवी का ठीक होना बिना ऑपरेशन के संभव नहीं था. ऐसे में डॉक्टरों ने गीता देवी का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.
बता दें कि इस प्रकार के ऑपरेशन केवल बड़े अस्पतालों में ही होते हैं और इसमें लाखों का खर्चा आता है. इसके बावजूद आर्थो विशेषज्ञ डॉ. तरूण कुमार और उनकी टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया और मरीज के हिप रिप्लेसमेंट का पहला सफल ऑपरेशन किया.
बता दें कि करीब साढ़े तीन घंटे चले इस ऑपरेशन से जिला अस्पताल में एक सफल एवं स्वर्णीम इतिहास भी जुड़ गया है. हिम केयर कार्ड के तहत इस ऑपरेशन को पूरा किया गया, जिससे मरीज के परिजनों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ा है. ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने में डॉ. तरूण के साथ एनेस्थीसिया चिकित्सा डॉ. विपन, डॉ. मनुज ओटीए उमेश व नर्सिंग स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश आहलुवालिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिकित्सकों की उत्साही टीम ने मरीज का बिलासपुर में ही सफल ऑपरेशन किया है.