बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नैना देवी मंदिर 2.5 करोड़ रूपया, माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास ने 5 करोड़ रूपये और बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास ने 5 करोड़ रूपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की है. जोकि एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि यह पैसा इस महामारी की जंग में प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान के लिए खर्च करेगी.
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस महामारी की जंग में जहां पर हर कोई अपना योगदान देना चाहता है और दानी सज्जन सरकार को दान कर रहे हैं, उसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मंदिर न्यास भी आगे आए हैं और इन्होंने भी हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में करोड़ों रुपए की राशि प्रदान की हैं, जोकि एक सराहनीय कदम है.
उन्होंने कहा कोरोना महामारी की इस जंग के लिए हिमाचल प्रदेश के मंदिर न्यासों ने भी करोड़ों रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की है. इस दान किए गए पैसों से महामारी की जंग में लड़ने के लिए यह कारगर सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मंदिरों की गरीब जनता को राशन भी मुहैया करवाया जा रहा है, ताकि प्रदेश में कोई भूखा ना रहे.