बिलासपुर: कोविड नियमों के तहत बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में हिमाचल दिवस मनाया गया. जिसमें खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम की शुरूआत सबसे पहले नगर के चंगर सेक्टर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देकर की गई. इसके बाद मंत्री ने सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली. इस परेड में पुलिस जवान, महिला पुलिस जवान व होम गार्ड के जवानों ने हिस्सा लिया.
डॉ. वाईएस परमार को किया याद
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि 15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों से हिमाचल प्रदेश आस्तित्व में आया था और 1971 में पूर्ण राज्य के रूप में गठित हुआ. उन्होंने हिमाचल निर्माता व पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश को विशेष पहचान दिलाई है. साथ ही, उन्होंने प्रदेश के वीर सपूतोंं को श्रद्धाजंलि देते हुए बिलासपुर के विक्टोरिया क्रॉस वीरभंडारी, परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार व जार्ज क्रॉस विजेता किरपा राम के जीवन पर प्रकाश डाला.
राज्य सरकार की योजनाओं पर की चर्चा
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने लोगो को बेहतर सेवाएं देने के लिए जनमंच, प्रगति पोर्टल, मुख्यमंत्री संकल्प योजना सहित अन्य कई योजनाएं शुरू की है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और समारोह में विधायक सुभाष ठाकुर, विधायक जेआर कटवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, उपायुक्त रोहित जम्वाल मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रामपुर: पुलिस ने 2 युवक से 7.14 ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज कर जांच शुरू