बिलासपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. एहतियात के तौर पर हिमाचल सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. कोरोना से जंग में डॉक्टर, पुलिस, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक व प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया है. हिमाचल की सीमा नालियां और स्वारघाट के नाकों पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ, आशा वर्कर्स व अन्य विभागीय के तैनात अधिकारियों को मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया है. साथ ही क्षेत्र के अनेक स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत स्टाफ का भी हौसला बढ़ाया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ऐसे कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाना हम सब का कर्तव्य है, ताकि उनका मनोबल बना रहे.
रणधीर शर्मा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें. घर से बाहर जाते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 लोगों ने लिया हिस्सा