बिलासपुर: जिला के कोठीपुरा स्थित एम्स में जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होंगी. इसके लिए सरकार की ओर से पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है. सरकार की ओर से एम्स में नए चिकित्सकों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं. यहां पर अन्य स्टाफ नर्सेज की भर्ती एम्स दिल्ली के माध्यम से होगी, जिसके लिए एम्स दिल्ली की ओर से भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
50 डॉक्टरों ने किया ज्वाइन
अभी तक सरकार की ओर से एम्स कोठीपुरा के लिए 85 चिकित्सकों के ज्वाइनिंग ऑर्डर किए गए हैं. इसमें से 50 चिकित्सकों ने ज्वाइन भी कर लिया है. एम्स का शिलान्यास पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ही किया था, अब यह ड्रीम प्रोजेक्ट साकार होते हुए नजर आ रहा है. अभी हाल ही में बिलासपुर जिला के दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने एम्स का निरीक्षण भी किया था. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे, ताकि एम्स में ओपीडी की सुविधा लोगों को जल्द से जल्द मिलना शुरू हो जाए.
हिमाचल के चिकित्सकों को प्राथमिकता
इनमें से अधिकतर चिकित्सक ऐसे हैं, जो कि एक्सटेंशन पर हैं. इनमें हिमाचल के अलावा अन्य बाहरी राज्यों के चिकित्सक भी शामिल है. हिमाचल के चिकित्सकों को भी इसमें प्राथमिकता मिली है. करीब 30 फीसदी हिमाचली चिकित्सकों को भी इसमें तैनाती मिली है. हालांकि अभी तक अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी यहां पर होगी, जिसके लिए कवायद शुरू की गई है.
एम्स में ओपीडी सुविधा जल्द शुरू
कयास लगाए जा रहे हैं की कोठीपुरा एम्स में ओपीडी की सुविधा लोगों को जल्द ही मिलने वाली है. बता दें कि एम्स कोठीपुरा में ओपीडी शुरू करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, वह कोरोना महामारी के चलते पूरा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान पर कोरोना का असर, इस साल कटे सिर्फ 572 चालान