ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित को ट्रामा सेंटर के बाहर ही लगा दी ऑक्सीजन - बिलासपुर अस्पताल

बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां ट्रामा सेंटर के बाहर ही खुले में कोविड मरीज को ऑक्सीजन लगा दी गई है. बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच आए दिन अपनी तैयारियों को लेकर बयान देते रहते हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद सच्चाई कुछ और ही दिख रही है.

health department's big negligence in bilaspur
कोरोना संक्रमित को ट्रामा सेंटर के बाहर ही लगा दी ऑक्सीजन
author img

By

Published : May 15, 2021, 2:29 PM IST

Updated : May 15, 2021, 3:43 PM IST

बिलासपुर: वैसे तो स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर कोविड को लेकर अपनी ओर से पूरी तैयारियों का दावा करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही है. एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे अस्पताल प्रबंधन के दावों पर सवाल खड़े कर रही है.

ट्रामा सेंटर के बाहर कोविड मरीज को लगाया ऑक्सीजन

शनिवार को दोपहर के समया जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर एक बुजुर्ग व एक व्यक्ति ऑक्सीजन लगाए बैठे हुए नजर आए. जब पूरी जानकारी प्राप्त की गई तो मालूम हुआ कि यह मरीज कोविड पॉजिटिव हैं और लगभग डेढ़ घंटे से यहां बैठे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हैरान करने वाली बात यह है कि इस ट्रामा सेंटर के बाहर अन्य बीमारी से ग्रसित लोग भी बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को इन लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. ऐसे में इस तरह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

दावों पर सवाल

गौरतलब है कि बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच आए दिन अपनी तैयारियों को लेकर बयान देते रहते हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद सच्चाई कुछ और ही दिख रही है. वहीं, जब मरीज के परिजनों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि उन्हें यहां आए डेढ़ घंटे से अधिक समय हो गया है. कोई भी यहां पर उनका हाल जानने नहीं आ रहा. सिर्फ ऑक्सीजन लगाकर उन्हें बाहर बिठा दिया है. उन्हें कहां जाना है, कहां नहीं इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक! एक महीने की मासूम बच्ची की मौत

बिलासपुर: वैसे तो स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर कोविड को लेकर अपनी ओर से पूरी तैयारियों का दावा करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही है. एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे अस्पताल प्रबंधन के दावों पर सवाल खड़े कर रही है.

ट्रामा सेंटर के बाहर कोविड मरीज को लगाया ऑक्सीजन

शनिवार को दोपहर के समया जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर एक बुजुर्ग व एक व्यक्ति ऑक्सीजन लगाए बैठे हुए नजर आए. जब पूरी जानकारी प्राप्त की गई तो मालूम हुआ कि यह मरीज कोविड पॉजिटिव हैं और लगभग डेढ़ घंटे से यहां बैठे हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हैरान करने वाली बात यह है कि इस ट्रामा सेंटर के बाहर अन्य बीमारी से ग्रसित लोग भी बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को इन लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. ऐसे में इस तरह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

दावों पर सवाल

गौरतलब है कि बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच आए दिन अपनी तैयारियों को लेकर बयान देते रहते हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद सच्चाई कुछ और ही दिख रही है. वहीं, जब मरीज के परिजनों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि उन्हें यहां आए डेढ़ घंटे से अधिक समय हो गया है. कोई भी यहां पर उनका हाल जानने नहीं आ रहा. सिर्फ ऑक्सीजन लगाकर उन्हें बाहर बिठा दिया है. उन्हें कहां जाना है, कहां नहीं इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक! एक महीने की मासूम बच्ची की मौत

Last Updated : May 15, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.