बिलासपुर: वैसे तो स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर कोविड को लेकर अपनी ओर से पूरी तैयारियों का दावा करती है, लेकिन धरातल पर कुछ और ही है. एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिससे अस्पताल प्रबंधन के दावों पर सवाल खड़े कर रही है.
ट्रामा सेंटर के बाहर कोविड मरीज को लगाया ऑक्सीजन
शनिवार को दोपहर के समया जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर एक बुजुर्ग व एक व्यक्ति ऑक्सीजन लगाए बैठे हुए नजर आए. जब पूरी जानकारी प्राप्त की गई तो मालूम हुआ कि यह मरीज कोविड पॉजिटिव हैं और लगभग डेढ़ घंटे से यहां बैठे हुए हैं.
हैरान करने वाली बात यह है कि इस ट्रामा सेंटर के बाहर अन्य बीमारी से ग्रसित लोग भी बैठे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को इन लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. ऐसे में इस तरह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
दावों पर सवाल
गौरतलब है कि बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच आए दिन अपनी तैयारियों को लेकर बयान देते रहते हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद सच्चाई कुछ और ही दिख रही है. वहीं, जब मरीज के परिजनों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि उन्हें यहां आए डेढ़ घंटे से अधिक समय हो गया है. कोई भी यहां पर उनका हाल जानने नहीं आ रहा. सिर्फ ऑक्सीजन लगाकर उन्हें बाहर बिठा दिया है. उन्हें कहां जाना है, कहां नहीं इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक! एक महीने की मासूम बच्ची की मौत