बिलासपुरः प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रियों से लूट-खसूट की जा रही है. एक ओर जहां हरियाणा रोडवेज की बसों में परिचालकों द्वारा मनमाने ढंग से टिकट काटे जा रहे हैं तो वहीं चालक भी यात्रियों को गन्तव्य स्थान पर न उतार कर कई किलोमीटर आगे या पीछे ही उतार रहे हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एक ऐसा ही मामला स्वारघाट में पेश आया है. जिसमें हरियाणा रोडवेज की दिल्ली से मनाली आ रही बस में बैठे स्वारघाट के एक युवक से 40 किलोमीटर आगे का किराया वसूला गया. घटना के बाद मामला स्वारघाट पुलिस थाना में पहुंचा और परिचालक को ज्यादा लिया गया किराया युवक को वापस करने के बाद ही जान छुटी.
बता दें कि मोहाली में निजी कम्पनी में कार्यरत स्वारघाट के गांव बनेर का युवक विशाल शर्मा मोहाली से हरियाणा रोडवेज की बस में घर आने के लिए सवार हुआ. युवक विशाल शर्मा ने परिचालक को बनेर का टिकट काटने के लिए 500 रुपये दिए, लेकिन परिचालक ने अपनी मर्जी से युवक का 40 किलोमीटर आगे बिलासपुर का टिकट काटकर थमा दिया.
उसके साथ बैठी अन्य सवारियों ने भी परिचालक का विरोध किया, लेकिन परिचालक की मनमर्जी के आगे किसी की न चली और उसने सभी को अनसुना कर दिया. यहीं नहीं, परिचालक युवक के साथ दुर्रव्यवहार पर उतर आया.
बाद में युवक ने पुलिस थाना स्वारघाट में इसकी सूचना दी और पुलिस ने बस को रोककर दोनों पक्षों को बैठाकर मामला शांत करवाया और युवक से ज्यादा लिया गया किराया भी परिचालक से वापस दिलवाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, प्राचार्य ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश