बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे हरीश नड्डा ने कहा कि पापा के पीछे रहकर राजनीतिक में पूरी तरह से सक्रिय रहूंगा. भाजपा जिस भी प्रत्याशी को बिलासपुर में उतारेगी उस प्रत्याशी के लिए दिन-रात प्रचार प्रसार कर लूंगा, लेकिन राजनीति में फ्रंट लाइन पर कभी भी मैं नहीं आ सकता हूं.
बिलासपुर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे हरीश नड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी बहुत ही डिसिप्लिन वाली पार्टी है जो परिवारवाद को बढ़ावा न देते हुए एक कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देती है. हरीश नड्डा शहर में चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि वह इस चुनावों में क्या, किसी भी चुनावों में राजनीतिक पदों पर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि पापा जेपी नड्डा काश साफ तौर पर कहना है कि मेरे बाद राजनीति में कोई भी प्रवेश नहीं करेगा.
बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में पूरी उम्र भर कार्य करेंगे लेकिन पदों की लालसा के लिए कोई भी आगे नहीं आएगा. हरीश नड्डा ने कहा कि वह समय-समय पर बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर कार्य करने में सबसे आगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो वह करोना काल से युवाओं के लिए कुछ न कुछ करने के लिए एक्टिव रहे हैं, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के चलते वह ग्राउंड में उतर आए हैं और बिलासपुर सहित प्रदेशभर के युवाओं को बेहतरीन प्लेटफार्म देने के लिए वह हर संभव कार्य करने में जुट गए हैं.
बताते चलें कि कुछ माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में शहर में चर्चाओं का बाजार यह भी गर्म था कि जेपी नड्डा अपने बेटे को सदर विधानसभा क्षेत्र की सीट पर उतार सकते हैं. लेकिन इन सभी चर्चाओं पर हरीश नड्डा ने विराम लगा दिया और वह इस स्थिति को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि नड्डा परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं उतरेगा.
ये भी पढ़ें- 2014 में महंगाई पर छाती पीटने वाले भाजपाई आज कहां हैं: जैनब चंदेल