ETV Bharat / city

नड्डा को सुनाने आए थे दुःख... लेकिन पुलिस ने बिठाया थाने, जानें वजह - JP Nadda on Bilaspur visit

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को (JP Nadda on Bilaspur visit) अपना दुःख सुनाने आए पुलिस के परिजनों को पांच घंटे तक पुलिस सदर थाना में बंधी बनाया रखा. यह बात हम नहीं कर रहे है यह तस्वीरें और जुबानी पुलिस के जवानों के परिजनों की है. बिलासपुर में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए पहुंचे परिजन दोपहर से शाम तक भूखे-प्यासे थाने में बैठे रहे. परिजनों का आरोप है कि सदर थाना की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह से हरासमेंट किया है.

Harassment allegations on Bilaspur Sadar Police Station
फोटो.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 9:00 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना दुःख सुनाने आए पुलिस के परिजनों को पांच घंटे तक पुलिस सदर थाना में बंधी बनाया रखा. यह मामला उस समय का है जब जेपी नड्डा एम्स की ओपीडी का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे. ऐसे में लुहणू मैदान में जेपी नड्डा (JP Nadda at Luhnu Maidan) के काफिले के आगे परिजनों ने आकर नड्डा के समक्ष अपने बच्चों की मांगे रखी तो वहीं, पुलिस ने अपनी सख्ती रूप अपनाते हुए परिजनों को ही बंधी बनाकर सदर थाना में बंधी बना लिया.

यह बात हम नहीं कर रहे है यह तस्वीरें और जुबानी पुलिस के जवानों के परिजनों की है. बिलासपुर में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए पहुंचे परिजन दोपहर से शाम तक भूखे-प्यासे थाने में बैठे रहे. परिजनों का आरोप (Harassment allegations on Bilaspur Police) है कि बिलासपुर सदर थाना की पुलिस (Bilaspur Sadar Police Station) ने उन्हें बुरी तरह से हरासमेंट किया है. यहां पर उन्होंने उनको इसीलिए बुलाया कि आपके बयान दर्ज करने हैं कि आपकी मांगें क्या हैं, लेकिन जब वह थाने में गए तो वहां पर उनको पांच घंटे से अधिक समय तक बैठाया रखा. उसके बाद उनसे जबरन उनके बच्चों जो पुलिस में कार्यरत है उनका नाम पता पूछने लगे. ऐसे में परिजनों ने बिलासपुर पुलिस के खिलाफ काफी रोष प्रकट भी किया है.

वीडियो.

पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण को समाप्त किया जाए और उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए. ज्ञापन में कहा है कि कोविड काल हो या अन्य कोई भी सेवाएं पुलिस दिन.रात ईमानदारी से अपने काम में लगी रहती है, लेकिन पुलिसकर्मियों को उनके काम के अनुसार उचित मानदेय नहीं दिया जाता.

Harassment allegations on Bilaspur Sadar Police Station
फोटो.

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) के जवानों को 210 प्रति माह राशन मनी मिलती है जबकि पंजाब में 3500 रुपए और सीआरपीएफ को 3600 रुपए राशन मनी है. इसके अलावा लावारिस लाश मिलने पर उसके कफन दफन का खर्च भी आईओ या समाजसेवी लोग करते हैं. पोस्टमार्टम के लिए कोई बजट नहीं, पुलिस जवान या तो अपनी जेब से या फिर किसी से पैसे लेकर लाश को पोस्टमार्टम केंद्र लेकर जाते हैं.

यही नहीं पुलिस जवान अपने सब डिवीजन में और एस आई अपने जिला में नियमानुसार तैनात नहीं हो सकते. यानि कम से कम 100 किलोमीटर घर से दूर इनकी तैनाती होगी, ऐसे में संशोधित वेतनमान की मांग उचित ही है.

ये भी पढ़ें- 100 देशों के लिए भेजी गई एजिथ्रोमाइसिन और रेमडेसिवीर दवाइयांः मनसुख मंडाविया

बिलासपुर: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना दुःख सुनाने आए पुलिस के परिजनों को पांच घंटे तक पुलिस सदर थाना में बंधी बनाया रखा. यह मामला उस समय का है जब जेपी नड्डा एम्स की ओपीडी का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे. ऐसे में लुहणू मैदान में जेपी नड्डा (JP Nadda at Luhnu Maidan) के काफिले के आगे परिजनों ने आकर नड्डा के समक्ष अपने बच्चों की मांगे रखी तो वहीं, पुलिस ने अपनी सख्ती रूप अपनाते हुए परिजनों को ही बंधी बनाकर सदर थाना में बंधी बना लिया.

यह बात हम नहीं कर रहे है यह तस्वीरें और जुबानी पुलिस के जवानों के परिजनों की है. बिलासपुर में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए पहुंचे परिजन दोपहर से शाम तक भूखे-प्यासे थाने में बैठे रहे. परिजनों का आरोप (Harassment allegations on Bilaspur Police) है कि बिलासपुर सदर थाना की पुलिस (Bilaspur Sadar Police Station) ने उन्हें बुरी तरह से हरासमेंट किया है. यहां पर उन्होंने उनको इसीलिए बुलाया कि आपके बयान दर्ज करने हैं कि आपकी मांगें क्या हैं, लेकिन जब वह थाने में गए तो वहां पर उनको पांच घंटे से अधिक समय तक बैठाया रखा. उसके बाद उनसे जबरन उनके बच्चों जो पुलिस में कार्यरत है उनका नाम पता पूछने लगे. ऐसे में परिजनों ने बिलासपुर पुलिस के खिलाफ काफी रोष प्रकट भी किया है.

वीडियो.

पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण को समाप्त किया जाए और उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए. ज्ञापन में कहा है कि कोविड काल हो या अन्य कोई भी सेवाएं पुलिस दिन.रात ईमानदारी से अपने काम में लगी रहती है, लेकिन पुलिसकर्मियों को उनके काम के अनुसार उचित मानदेय नहीं दिया जाता.

Harassment allegations on Bilaspur Sadar Police Station
फोटो.

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) के जवानों को 210 प्रति माह राशन मनी मिलती है जबकि पंजाब में 3500 रुपए और सीआरपीएफ को 3600 रुपए राशन मनी है. इसके अलावा लावारिस लाश मिलने पर उसके कफन दफन का खर्च भी आईओ या समाजसेवी लोग करते हैं. पोस्टमार्टम के लिए कोई बजट नहीं, पुलिस जवान या तो अपनी जेब से या फिर किसी से पैसे लेकर लाश को पोस्टमार्टम केंद्र लेकर जाते हैं.

यही नहीं पुलिस जवान अपने सब डिवीजन में और एस आई अपने जिला में नियमानुसार तैनात नहीं हो सकते. यानि कम से कम 100 किलोमीटर घर से दूर इनकी तैनाती होगी, ऐसे में संशोधित वेतनमान की मांग उचित ही है.

ये भी पढ़ें- 100 देशों के लिए भेजी गई एजिथ्रोमाइसिन और रेमडेसिवीर दवाइयांः मनसुख मंडाविया

Last Updated : Dec 5, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.