घुमारवीं: पुलिस ने मारपीट की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता दीपक पटियाल ने थाने में आकर एक शिकायत पत्र दिया कि वह नगर परिषद के अंतर्गत सफाई का कार्य देखता है. जिसके लिए उसे अपनी लेबर को देखने करने सबुह -शाम आना पडता है.आज शाम करीब 4.30 बजे वह कनिष्ट अभियन्ता के कमरे में बैठा था. वहां पर कार्यकारी अधिकारी , कार्य निरिक्षक मोहिन्दर सिंह व पार्षद कपिल शर्मा मौजूद भी मौजूद थे. वहां पर सुभाष शर्मा आया और आकर गाली -गलौज के साथ मारपीट करना शूरू कर दिया.
इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी गई. शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई कि उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो सफाई व्यवस्था को बंद करना पड़ेगा. एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया. वहीं, सुभाष शर्मा ने बताया कि वह नगर परिषद की अनियमितताओं को लोंगो के सामने ला रहा,जिसके चलते उसके खिलाफ झूठा केस बनाकर उसे बदनाम करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : नामांकन पत्रों की छंटनी की प्रक्रिया पूरी, इन 6 प्रत्याशियों के नामंकन रद्द