बिलासपुरः जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. चारों लोग अन्य राज्यों से हिमाचल प्रदेश में लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से क्वांरटाइन किया गया था. इनमें से एक 27 साल का युवक है जो 19 जुलाई को महाराष्ट्र से लौटा था और घुमारवीं के राधा स्वामी भवन में क्वारंटाइन था.
दूसरा मामला 35 वर्षीय युवक का है जो जम्मू से 16 जुलाई को अपने घर आया था. उसे होम कंवारटाइन किया गया था. तीसरा मामला 24 वर्षीय युवक का है जो तमिलनाडु से 16 जुलाई को आया था. इसे होम कंवारटाइन किया गया था. वहीं, चौथा मामला 53 वर्षीय महिला का है, जो पंजाब के पटियाला में स्वास्थ्य सुविधा ले रही थी. जो अपने घर गांव दलेट तहसील श्री नैणा देवी की रहने वाली है.
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन चारों लोगों को कोविड अस्पताल चांदपुर ले जाया जा रहा है. इन मामलों के सामने आने के बाद जिला में कुल संक्रमितों की संख्या 73 पहुंच गई है. इनमें से 51 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और 22 एक्टिव मामले हैं.
वहीं, अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 2136 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 929 एक्टिव केस हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1178 लोग कोरोना वायरस को मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर चले गए हैं.
इसी को लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.
ये भी पढ़ें- चीन सीमा को जोड़ने वाले मूरंग पुल की हो रही मरम्मत, लोहे की पट्टियां उखड़ने से हुआ था क्षतिग्रस्त
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने करगिल युद्ध के नायकों से की बातीचत, रणबांकुरों ने साझा की वीरगाथा की कहानी