बिलासपुरः जिले के बंदला में भाखड़ा व कोलडैम विस्थापितों को पेश आ रही समस्या को लेकर रविवार को कांग्रेस जिला युनिट ने बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस के प्रधान बंबर ठाकुर ने की. बैठक में कोलडैम विस्थापितों को एक प्रतिशत हिस्से की राशि जारी करने की मांग की गई.
बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सभी नितियां जनविरोधी स्थापित हो रही है. उन्होंने कहा विस्थापितों के हकों के लिए आगामी 16 अगस्त को डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कोलडैम की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को निशुल्क बिजली मुहैया करवाने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि कोलडैम विस्थापितों के समझौते में उनको बिजली का एक प्रतिशत हर महीने मिलना तय हुआ था. इसी तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा दिया जाने की बात कही. बैठक में बंबर ठाकुर ने कहा कि राशि दो सालों से डीसी कार्यालय में के पास पहुंच चुकी है, लेकिन विस्थापितों तक ये राशि नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने ही गृह जिला का ज्वलंत मुद्दे को हल नहीं कर पाए हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भाखड़ा विस्थापितों को आबंटित प्लांटों के कब्जे भी विस्थापितों को नहीं मिले हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह प्लाट भाखड़ा विस्थापितों का अलॉट हो गए थे, लेकिन जैसे ही केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो यह कार्य भाजपा सरकार द्वारा रोक दिया गया. जो मामलें अभी तक अधर में लटके है. ठाकुर ने कहा कि इन सब मांगों को लेकर 16 अगस्त को डीसी कार्यालय के बाहर जोरदार धरना-प्रर्दशन किया जाएगा. उन्होंने सभी कांग्रेस सदस्यों को धरने में शामिल होने का आह्वान किया.
ये भी पढ़े- बादल फटने से रुंनग नाले के पास एनएच-5 बंद, मार्ग बहाल करने के लिए जुटा विभाग