बिलासपुरः जिला के स्वारघाट में बीते दिनों लूटपाट का मामला सामने आया था. मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना स्वारघाट में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता सोहन सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़, पंजाब का रहने वाला है.
सोहन सिंह ने शिकायत में बताया था कि काफी समय से इस क्षेत्र में वह कपड़े बेचने का काम करता है. वहीं, स्वारघाट में सोहन सिंह ने एक कमरा किराए पर लिया हुआ था. उसने कहा कि सोमवार रात को 5 व्यक्ति आए और कपड़ों की दो गांठें लूट कर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए थी.
शिकायत पर मामला दर्ज
इसके अलावा 2500 रुपये कैश भी लूट कर ले गए थे, इनमें से एक व्यक्ति को वह जानता था, जिसके आधार पर पुलिस में शिकायत दी थी. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छीना गया सारा सामान और नकदी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने आरोपीयों से वारदात के दौरान प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल व कार को भी कब्जे में लिया है.
मामले की पुष्टि डीएसपी नैना देवी अभिमन्यु वर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करके मेडिकल करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार