बिलासपुर: नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सूबे के कुछ जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की कार्य योजना तैयार की है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिला प्रशासन ने नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए दो स्थान चिन्हित किए हैं.
नैना देवी जी के कोला वाला टोबा और जिला अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएगा. साथ ही विभाग ने इन स्थानों के लिए जगह चयनित करने के लिए टीमों का भी गठन किया है. नशा मुक्त केंद्र में नशे की गर्त में फंसे युवाओं को उपचार दिया जाएगा. साथ ही उन को नशे से दूर रहने व उनके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा बिलासपुर में नशा मुक्ति केंद्र खोलने का मुख्य कारण युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है. बता दें कि जिला में अभी तक चिट्टे का सेवन करने से 4 युवाओं की मौत हो गई है. इसके अलावा आए दिन यहां पर चिट्टा तस्कर पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं.