बिलासपुर: जिला बिलासपुर से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित बंदलाधार पंचायत का डोल गांव डायरिया की चपेट में आ गया है. एक गांव के लगभग 10 लोगों ने इसकी पुष्टि हुई है. वहीं, इनमें से 5 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जिनको क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया है.
वहीं, अन्य मरीजों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन कर बीएमओ मारकंडे के अगुवाई में टीम को संबंधित गांव में भेजा गया है. टीम गांव में डायरिया फैलने के मुख्य कारणों का पता करेगी. साथ ही टीम पानी के सैंपल को भी भरेगी.
बता दें कि एक साल के भीतर ही इस क्षेत्र में दो मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी बदल आधार पंचायत का एक गांव शादी की धाम खाकर लगभग 30 से 40 लोग इसकी चपेट में आ गए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि मामले ध्यान में आए हैं और इसके लिए टीम का गठन करके संबंधित गांव में भेज दी गई है.