बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya organization ) ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को स्वारघाट में क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर (President Rumit Singh Thakur) ने कहा कि हमेशा से सभी पार्टियां सवर्ण समाज को गुमराह करके बोट बैंक इकट्ठा करके अपनी राजनीति करती आयी हैं. रुमित ठाकुर ने स्वारघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया तो यह आंदोलन और उग्र होगा.
सवर्ण समाज के हजारों युवाओं ने स्वारघाट के विश्राम गृह से स्वारघाट बाजार और होटल हिल टॉप के पीछे पंडाल तक शांति पूर्वक रैली निकाली और जनसभा को संबोधित किया गया. इस दौरान क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सवर्ण आयोग के गठन के लिए प्रदेश सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सवर्णों की संख्या 75 प्रतिशत के करीब है और अन्य जाति 25 प्रतिशत है, फिर भी सवर्ण समाज पीछे है. उन्होंने कहा कि स्वारघाट का प्रदर्शन प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा.
रुमित ठाकुर नेसरकार ने वादा किया था कि हिमाचल वासियों के लिए सवर्ण आयोग का गठन किया जाएगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. अब उसका समय समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि यदि सवर्ण समाज के गठन के लिए एक जुट होना जरूरी है नहीं तो सवर्णों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. सवर्णों के बच्चे इस आरक्षण के चक्कर में नौकरी से वंचित होते जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सवर्ण सोया जरूर है लेकिन कमजोर नहीं है. इस कार्यक्रम में मदन ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष देव भूमि सवर्ण मोर्चा सहित सैकड़ों सवर्ण समाज के लोगों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़ा सैलानियों का हुजूम, होटल्स में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी
ये भी पढ़ें: मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा: विक्रमादित्य