ETV Bharat / city

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य की डीसी ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश - बिलासपुर में समीक्षा बैठक

उपायुक्त रोहित जम्वाल ने भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य की समीक्षा बैठक की. डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि परियोजना के दूसरे अनुभाग के लिए 13 गांवों में भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है. जिसमें 21.17 बीघा भूमि के अधिग्रहण का शेष कार्य भी प्रगति पर है और संबंधित लोगों से संपर्क करने के प्रयत्न किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर के 26 गांवों में एक्ट के अधीन भूमि अधिग्रहण करने की कार्रवाई को भी तेज गति प्रदान की जा रही है. बिलासपुर से बरमाणा तक का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.

Review Meeting
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:51 PM IST

बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है. उपायुक्त रोहित जम्वाल ने भूमि अधिग्रहण कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए गांव जंडौरी से धरोट तक भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है. सिर्फ 9.10 बीघा भूमि के अधिग्रहण का कार्य शेष बचा है.

13 गांवों में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा

डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि परियोजना के दूसरे अनुभाग के लिए 13 गांवों में भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है. जिसमें 21.17 बीघा भूमि के अधिग्रहण का शेष कार्य भी प्रगति पर है और संबंधित लोगों से संपर्क करने के प्रयत्न किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर के 26 गांवों में एक्ट के अधीन भूमि अधिग्रहण करने की कार्रवाई को भी तेज गति प्रदान की जा रही है. बिलासपुर से बरमाणा तक का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.

अधिकारियों को दिए कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश

डीसी रोहित जम्वाल ने भूमि अधिग्रहण मामलों में राजस्व विभाग के अधिकारियों को तीव्रता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैठक में इस परियोजना से संबंधित वन अधिकार अधिनियम पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर उपमंडाधिकारी सदर रामेश्वर दास, अतिरिक्त महा प्रबंधक रेलवे विकास निगम लिमिटेड, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी नेताओं के साथ जीएस बाली ने की बैठक

बिलासपुर: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है. उपायुक्त रोहित जम्वाल ने भूमि अधिग्रहण कार्य की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए गांव जंडौरी से धरोट तक भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है. सिर्फ 9.10 बीघा भूमि के अधिग्रहण का कार्य शेष बचा है.

13 गांवों में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा

डीसी रोहित जम्वाल ने बताया कि परियोजना के दूसरे अनुभाग के लिए 13 गांवों में भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है. जिसमें 21.17 बीघा भूमि के अधिग्रहण का शेष कार्य भी प्रगति पर है और संबंधित लोगों से संपर्क करने के प्रयत्न किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर के 26 गांवों में एक्ट के अधीन भूमि अधिग्रहण करने की कार्रवाई को भी तेज गति प्रदान की जा रही है. बिलासपुर से बरमाणा तक का राजस्व सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.

अधिकारियों को दिए कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश

डीसी रोहित जम्वाल ने भूमि अधिग्रहण मामलों में राजस्व विभाग के अधिकारियों को तीव्रता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बैठक में इस परियोजना से संबंधित वन अधिकार अधिनियम पर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर उपमंडाधिकारी सदर रामेश्वर दास, अतिरिक्त महा प्रबंधक रेलवे विकास निगम लिमिटेड, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पार्टी नेताओं के साथ जीएस बाली ने की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.