ETV Bharat / city

उपायुक्त पंकज राय ने किया बिलासपुर अस्पताल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) ने जिला अस्पताल बिलासपुर में चल रहे विभिन्न कार्यों का विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होने परिसर में संचालित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

DC Bilaspur Pankaj Rai inspected district hospital.
उपायुक्त पंकज राय ने किया बिलासपुर अस्पताल का निरीक्षण.
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:31 PM IST

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) ने जिला अस्पताल बिलासपुर (District Hospital Bilaspur) में चल रहे विभिन्न कार्यों का विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च कर अस्पताल के विभिन्न खंडो में आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने परिसर में संचालित विभिन्न कार्यों का निरिक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने नैदानिक प्रयोगशाला खंड के लिए रास्ते के निर्माण करवाने तथा इस खंड में चल रहे विभिन्न मरम्मत कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला अस्पताल परिसर के अंदर निर्मित की जा रही दवाईयों की दुकानों, बायो मेडिकल वेस्ट स्टोर, तरल अपशिष्ट उपचार संयत्र कीसाइट डेवलपमेंट आदि कार्यों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

उन्होंने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन के कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया तथा संबधित ठेकेदार को भवन के निर्माण कार्य में गति लाने को कहा. उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने बताया कि मरीजों के बैठने के लिए के लिए शीघ्र ही अस्पताल में प्रतीक्षालय का निर्माण भी कर दिया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण भवन, बिलासपुर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. परविंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सतीश, उपमण्डलाधिकारी सदर सुभाष गौतम, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग राकेश वैद्य, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता डीसी ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Rolling Barrier Guardrail System: नाहन-कुमारहट्टी NH-907A की इस खासियत से गडकरी खुश, Tweet करके कही ये बड़ी बात

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (DC Bilaspur Pankaj Rai) ने जिला अस्पताल बिलासपुर (District Hospital Bilaspur) में चल रहे विभिन्न कार्यों का विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च कर अस्पताल के विभिन्न खंडो में आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने परिसर में संचालित विभिन्न कार्यों का निरिक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने नैदानिक प्रयोगशाला खंड के लिए रास्ते के निर्माण करवाने तथा इस खंड में चल रहे विभिन्न मरम्मत कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला अस्पताल परिसर के अंदर निर्मित की जा रही दवाईयों की दुकानों, बायो मेडिकल वेस्ट स्टोर, तरल अपशिष्ट उपचार संयत्र कीसाइट डेवलपमेंट आदि कार्यों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

उन्होंने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन के कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया तथा संबधित ठेकेदार को भवन के निर्माण कार्य में गति लाने को कहा. उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने बताया कि मरीजों के बैठने के लिए के लिए शीघ्र ही अस्पताल में प्रतीक्षालय का निर्माण भी कर दिया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण भवन, बिलासपुर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. परविंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सतीश, उपमण्डलाधिकारी सदर सुभाष गौतम, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग राकेश वैद्य, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता डीसी ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Rolling Barrier Guardrail System: नाहन-कुमारहट्टी NH-907A की इस खासियत से गडकरी खुश, Tweet करके कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.