बिलासपुर: अग्निपथ योजना (Agnipath scheme ) के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को मात्र अपनी रस्म निभाई. विरोध प्रदर्शन में न तो कार्यकर्ताओं का जमावड़ा नजर आया और न ही कोई बडे़ नेता की मौजूदगी (Agnipath scheme protest) रही. कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी ने रखा था, जिसमें सभी नेता व कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए कहा गया था,लेकिन सिर्फ कांग्रस जिलाध्यक्ष के अलावा कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया.
बडे़ नेताओं की दूरी: बता दें कि पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व अन्य बड़े नेता ने इस कार्यक्रम से दूरियां बनाए रखी. हालांकि, इन नेताओं ने अपने स्तर पर अपने खंडों में इससे पहले कार्यक्रम आयोजित किए थे, लेकिन जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. शाम को कैंडल मार्च कर विरोध जताया.
राजेश धर्माणी का घुमारवीं में प्रदर्शन: वहीं, दूसरी और अगर पूर्व सीपीएस राजेश धर्मणि की बात की जाए तो उन्होंने घुमारवीं में मंत्री राजेंद्र गर्ग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. एक तरफ कांग्रेसी एकजुटता की बात कहती, लेकिन जिला मुख्यालय के विरोध प्रदर्शन में बड़े नेताओं का शामिल नहीं होना कहीं न कहीं गुटबाजी की तरफ इशारा कर रहा है. बता दें कि अग्निपथ योजनाओं को लेकर आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर योजना को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रही है.
ये भी पढ़ें : अग्निपथ योजना के खिलाफ AAP का हल्ला बोल: शिमला में DC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, ये की मांग