ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, कृषि कानून वापस लेने की मांग - विधायक रामलाल ठाकुर

बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं ने कृषि कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाज की. विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर किसानों के साथ खड़ी है. वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन को षडयंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी की कोशिश नाकाम हो रही है.

congress protest in bilaspur
बिलासपुर में कांग्रेस प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:40 PM IST

बिलासपुर: जिला मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नगर के शहीदी स्मारक में एकत्रित होकर विधायक रामलाल ठाकुर, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस कमेटी का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विधायक रामलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने पहले कृषि कानून पर अध्यादेश लाए गए और बाद में विपक्ष व किसान नेताओं से विचार-विमर्श किए बिना उन्हें कानून का रूप दे दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार आज भी इन किसानों के साथ वार्ता की लीपापोती कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

कृषि कानून वापस लेने की मांग

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर किसानों के साथ खड़ी है. वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन को षडयंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी की कोशिश नाकाम हो रही है. पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के किसानों को बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने की सरकार की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़े: खुशखबरी! NDA की नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर में अब लड़कियों को भी मिलेगा दाखिला

बिलासपुर: जिला मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. नगर के शहीदी स्मारक में एकत्रित होकर विधायक रामलाल ठाकुर, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस कमेटी का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विधायक रामलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने पहले कृषि कानून पर अध्यादेश लाए गए और बाद में विपक्ष व किसान नेताओं से विचार-विमर्श किए बिना उन्हें कानून का रूप दे दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार आज भी इन किसानों के साथ वार्ता की लीपापोती कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

कृषि कानून वापस लेने की मांग

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर किसानों के साथ खड़ी है. वहीं, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन को षडयंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार और बीजेपी की कोशिश नाकाम हो रही है. पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के किसानों को बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने की सरकार की साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़े: खुशखबरी! NDA की नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर में अब लड़कियों को भी मिलेगा दाखिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.