बिलासपुर: पीजी कॉलेज बिलासपुर में करवाए गए रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा द्वारा करवाया गया यह रोजगार मेला (Employment fair in Bilaspur) महज दिखावा (bumber thakur attacks on jp nadda family) था. जहां युवाओं को आठ से 10 हजार रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी मुहैया करवाई जा रही थी. यह बात बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (congress leader bumber thakur) ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
बंबर ठाकुर ने कहा कि यदि वह जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए इतने चिंतित हैं, तो रोजगार मेले में एसीसी, अल्ट्राटेक, एनटीपीसी, एनएचपीसी, फोरलेन, रेलवे सहित अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर कार्य कर रही कंपनियों को बुलाते और अच्छे पैकेज पर नौजवान युवाओं को रोजगार दिलाते. मात्र अखबारों की सुर्खियां बटोरने व भाजपा मीडिया प्रभारी के बेटे को 12 लाख रुपये का पैकेज देने के लिए यह ड्रामा रचा गया. अन्य युवाओं को आठ से 10 हजार की नौकरी मुहैया करवाई जा रही थी. रोजगार के नाम पर युवाओं से धोखा किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के प्रोजेक्ट्स में बाहरी लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले के युवाओं को अन्य बाहरी राज्यों के लिए नौकरी के लिए भेजा जा रहा है. जोकि न्यायसंगत नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर को डबल इंजन सरकार की क्या देन है, जेपी नड्डा करें खुलासा: बंबर ठाकुर