बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात (CM Jairam visit to Bilaspur)दी. सीएम जयराम ठाकुर ने 42.5 करोड़ रुपये की पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं ,इस दौरान नैना देवी से पूर्व विधायक व राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर और झंडूता विधायक जीतराम कटवाल भी मौजूद रहे.
14 विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 42 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 14 विकासात्मक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें मुख्य रूप से 3.85 करोड़ की लागत से नव गांव-बैरी रोड पर बनाए गए अलिखड़ पुल का उदघाटन, ब्रह्मपुखर से दयोथ सैली सड़क का उदघाटन, जलशक्ति विभाग की 17.80 करोड़ की लागत से खुई मैथी, लयूंगड़ी कनैता पेयजल अपग्रेड योजना की आधारशिला सहित कोठीपुरा सिंचाई योजना, लोहाड़ा समाड़ी सिचाईं योजना, सोलधा सिचाईं योजना और जुखाला सिंचाई योजनाओं के उन्नतिकरण की आधारशिला रखी. इसके साथ ही मलोखर पंचायत घर का शिलान्यास, विभिन्न स्कूलों के नवनिर्मित कमरों का उदघाटन किया.
भाजपा फिर करेगी वापसी: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर एक क्षेत्र में विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा ,ताकि पूरे प्रदेश का एक समान विकास हो सके. इसी के चलते नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स अब पूरे होने जा रहे हैं, जिससे इस इलाके का भी लगातार विकास हो रहा है. वहीं , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां होने की बात कहते हुए दोबारा भाजपा की ही सरकार बनने का दावा भी किया. सीएम के शनिवार को इस दौरे के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा.
ये भी पढ़ें :हमीरपुर का स्नेहवर्धन करेगा नासा का भ्रमण, फौजी बनना टारगेट