ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने बिलासपुर को दी सौगात, 210 करोड़ की योजनाओं के किए शिलान्यास और लोकार्पण - Inauguration of AIIMS Bilaspur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में 210 करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.

CM Inaugurated The Projects In Bilaspur
सीएम जयराम ने बिलासपुर को दी सौगात
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:30 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में लगभग 210 करोड़ रुपये लागत की 26 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) कौल डैम से 64.66 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं और जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, 70 लाख रुपये की लागत से एचपीएसईबी के उपमण्डल-दो, निहाल के कार्यालय भवन, मिटयाल में सीर खड्ड के ऊपर 4.26 करोड़ रुपये की लागत से 144 मीटर गर्डर पुल, हरलोग में 16 लाख रुपये की लागत से पशु अस्पताल भवन और 11.83 करोड़ रुपये की लागत से मकड़ी-मारकण्ड में मारकण्डेय मंदिर परिसर और यहां श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण किया.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Foundation stone of projects in Bilaspur) 36 लाख रुपये की लागत से पशु औषधालय हवाण के भवन, 19.03 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत तलियाना, हवाण, भुलसवाई, हरलोग, सुरियां-खास, कुठेड़ा की जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, 23.67 करोड़ रुपये की लागत से सदर ब्लाॅक के विभिन्न गांव में मौजूदा पेयजल आपूर्ति स्रोत के संवर्द्धन कार्य, 14.60 करोड़ रुपये की लागत से एफएचटीसी प्राप्त करने के लिए विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं, आपूर्ति योजनाओं की रेट्रोफिटिंग, 1.38 करोड़ रुपये की लागत से पटेड़ ग्राम पंचायत में उठाऊ सिंचाई योजना लधेर और मतियाड़ के सुधार कार्य, 5.18 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत मलयावर के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 5.19 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना और 1.35 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना बचड़ी मसदों, परनाल, मैहरी-काथला के सुधार कार्य का शिलान्यास किया.

वीडियो.
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में 2.34 करोड़ रुपये लागत के शहरी आजीविका केन्द्र भवन, एक करोड़ रुपये की लागत से मॉडल करियर सेंटर भवन, लुहणू में 1.46 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपैड, 6.66 करोड़ रुपये की लागत (Foundation stone of projects in Bilaspur) से सतलुज नदी के ऊपर बागरीन में 240 मीटर स्पेन पुल, 5.90 करोड़ रुपये की लागत से सम्पर्क सड़क गांव न्यूह से लुहणू (छपरोह) पर बजरवाल खड्ड के ऊपर आरसीसी गर्डर पुल, चार करोड़ रुपये की लागत से गलयांणा से जोल प्लाखिन सम्पर्क सड़क, 4.43 करोड़ रुपये की लागत से धरवासरा से हिडिम्बा देवी मंदिर तक सम्पर्क सड़क, 29.50 करोड़ रुपये की लागत से रघुनाथपुरा-मंडी-हरपुरा-भराड़ी सड़क बिलासपुर के स्तरोन्नयन कार्य, 28 लाख रुपये की लागत से उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में लिफ्ट, उपायुक्त कार्यालय के समीप 25 लाख रुपये लागत से बनने वाली पार्किंग और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें : PMGSY works deadline extended: अब पूरे हो सकेंगे अधूरे सड़क प्रोजेक्ट


इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में (CM Jairam in GSSS Kandraur) एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुठेड़ा में जल शक्ति उपमण्डल और हरलोग में उप-तहसील खोलने की घोषणा की. उन्होंने नागरिक अस्पताल बिलासपुर की बिस्तर क्षमता 270 से बढ़ाकर 300 करने की घोषणा की. उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खूह मजवराह में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरम्भ करने, कंदरौर में लोक निर्माण अतिथि गृह, बरमाणा में पीएचसी और जबलयाना में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन सड़कों को नाबार्ड के तहत वित्तपोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गोबिन्द सागर झील में एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत जलक्रीड़ा और अन्य पर्यटन आधारित विकासात्मक गतिविधियां आरम्भ की जाएंगी. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर की छत की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कई वर्षों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और यह जिले के प्रत्येक नागरिक और राज्य के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में हिमाचल पेंशनर महासंघ की बैठक, पेंशनरों ने सरकार से की ये मांग

बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में लगभग 210 करोड़ रुपये लागत की 26 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने (CM Inaugurated The Projects In Bilaspur) कौल डैम से 64.66 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं और जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, 70 लाख रुपये की लागत से एचपीएसईबी के उपमण्डल-दो, निहाल के कार्यालय भवन, मिटयाल में सीर खड्ड के ऊपर 4.26 करोड़ रुपये की लागत से 144 मीटर गर्डर पुल, हरलोग में 16 लाख रुपये की लागत से पशु अस्पताल भवन और 11.83 करोड़ रुपये की लागत से मकड़ी-मारकण्ड में मारकण्डेय मंदिर परिसर और यहां श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण किया.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Foundation stone of projects in Bilaspur) 36 लाख रुपये की लागत से पशु औषधालय हवाण के भवन, 19.03 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत तलियाना, हवाण, भुलसवाई, हरलोग, सुरियां-खास, कुठेड़ा की जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, 23.67 करोड़ रुपये की लागत से सदर ब्लाॅक के विभिन्न गांव में मौजूदा पेयजल आपूर्ति स्रोत के संवर्द्धन कार्य, 14.60 करोड़ रुपये की लागत से एफएचटीसी प्राप्त करने के लिए विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं, आपूर्ति योजनाओं की रेट्रोफिटिंग, 1.38 करोड़ रुपये की लागत से पटेड़ ग्राम पंचायत में उठाऊ सिंचाई योजना लधेर और मतियाड़ के सुधार कार्य, 5.18 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत मलयावर के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 5.19 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना और 1.35 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना बचड़ी मसदों, परनाल, मैहरी-काथला के सुधार कार्य का शिलान्यास किया.

वीडियो.
मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में 2.34 करोड़ रुपये लागत के शहरी आजीविका केन्द्र भवन, एक करोड़ रुपये की लागत से मॉडल करियर सेंटर भवन, लुहणू में 1.46 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपैड, 6.66 करोड़ रुपये की लागत (Foundation stone of projects in Bilaspur) से सतलुज नदी के ऊपर बागरीन में 240 मीटर स्पेन पुल, 5.90 करोड़ रुपये की लागत से सम्पर्क सड़क गांव न्यूह से लुहणू (छपरोह) पर बजरवाल खड्ड के ऊपर आरसीसी गर्डर पुल, चार करोड़ रुपये की लागत से गलयांणा से जोल प्लाखिन सम्पर्क सड़क, 4.43 करोड़ रुपये की लागत से धरवासरा से हिडिम्बा देवी मंदिर तक सम्पर्क सड़क, 29.50 करोड़ रुपये की लागत से रघुनाथपुरा-मंडी-हरपुरा-भराड़ी सड़क बिलासपुर के स्तरोन्नयन कार्य, 28 लाख रुपये की लागत से उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में लिफ्ट, उपायुक्त कार्यालय के समीप 25 लाख रुपये लागत से बनने वाली पार्किंग और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें : PMGSY works deadline extended: अब पूरे हो सकेंगे अधूरे सड़क प्रोजेक्ट


इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में (CM Jairam in GSSS Kandraur) एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुठेड़ा में जल शक्ति उपमण्डल और हरलोग में उप-तहसील खोलने की घोषणा की. उन्होंने नागरिक अस्पताल बिलासपुर की बिस्तर क्षमता 270 से बढ़ाकर 300 करने की घोषणा की. उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खूह मजवराह में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरम्भ करने, कंदरौर में लोक निर्माण अतिथि गृह, बरमाणा में पीएचसी और जबलयाना में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन सड़कों को नाबार्ड के तहत वित्तपोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गोबिन्द सागर झील में एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत जलक्रीड़ा और अन्य पर्यटन आधारित विकासात्मक गतिविधियां आरम्भ की जाएंगी. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर की छत की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कई वर्षों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और यह जिले के प्रत्येक नागरिक और राज्य के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला, राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण (Inauguration of AIIMS Bilaspur) इसी वर्ष के जून माह में संभावित है.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में हिमाचल पेंशनर महासंघ की बैठक, पेंशनरों ने सरकार से की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.